Ayushman Card: घर बैठे फोन से खुद बना सकेंगे आयुष्मान कार्ड, इस तरह करे Apply; ये होंगे लाभ
Ayushman Card आयुष्मान योजना के लाभार्थी अब अपना गोल्डन कार्ड बनवा सकेंगे। आयुष्मान आपके द्वार 3.0 के तहत यह नई व्यवस्था की गई है। इसके लिए शासन ने आयुष्मान एप्लीकेशन जारी किया है। इसके माध्मय से अपनी पात्रता की जांच कर लाभार्थी अपना कार्ड बनवा सकते हैं। आयुष्मान योजना के लाभार्थी पोर्टल पर जाकर या गूगल प्ले स्टोर से आयुष्मान एप डाउनलोड करें।

Ayushman Card। संवादसूत्र, लखीमपुर : आयुष्मान योजना (Ayushman Yojna) के लाभार्थी अब अपना गोल्डन कार्ड बनवा सकेंगे। आयुष्मान आपके द्वार 3.0 के तहत यह नई व्यवस्था की गई है। इसके लिए शासन ने आयुष्मान एप्लीकेशन जारी किया है। इसके माध्मय से अपनी पात्रता की जांच कर लाभार्थी अपना कार्ड बनवा सकते हैं।
आयुष्मान योजना के लाभार्थी पोर्टल पर जाकर या गूगल प्ले स्टोर से आयुष्मान एप डाउनलोड करें। इसके बाद बेनिफिशरी के रूप में मोबाइल नंबर से लागिन करें। इसके बाद अपना जिला और प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना पर क्लिक कर स्वयं अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
.jpg)
इसे भी पढ़ें: UP में शुरू होने वाली हैं बंपर भर्तियां, CM योगी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश; इन विभागों में खाली हैं पद
इसके अलावा कोई भी सहायक, समाजसेवी, आम नागरिक या सरकारी कर्मचारी भी लाभार्थी का कार्ड बनवा सकता है।
सीएससी पर आशाओं को दिया जा रहा आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रशिक्षण
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आशा कलस्टर मीटिंग की जा रही हैं, जिसमें स्वास्थ्य कार्मी, आशा कार्यकर्ताओं को आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने की प्रक्रिया समझाते हुए उन्हें लाभार्थियों के मोबाइल फोन में आयुष्मान एप को डाउनलोड करने का प्रशिक्षण दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: मुरादाबाद में दारोगा ने ठेले वाले को कार से कुचलकर 100 मीटर तक घसीटा, रिवाल्वर निकालकर बोला...
बताया गया कि आशा कार्यकर्ता लाभार्थियों को डेमोंसट्रेशन वाला वीडियो भी दिखाएं। कुछ लाभार्थियों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाकर भी दिखाएं। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत सभी चिह्नित परिवारों को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का निश्शुल्क उपचार की कराने की सुविधा है।
आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया को बेहतर और सुगम बनाने के लिए एक नया पोर्टल और एप की शुरुआत की गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।