आयुष हेल्थ वेलनेस सेंटर की होगी स्थापना
उत्तर प्रदेश सरकार आयुष सोसाइटी एवं आयुर्वेद सेवाओं के निर्देशन में कार्यक्रम।
लखीमपुर : उत्तर प्रदेश सरकार आयुष सोसाइटी एवं आयुर्वेद सेवाओं के निर्देशन में आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष हेल्थ वेलनेस सेंटर की स्थापना होगी। गुरुवार को विकास भवन सभागार में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी की पहल हुई। प्रभारी डॉ. डीके द्विवेदी की ओर से प्रभारी चिकित्साधिकारियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई। इसमें आयुष हेल्थ वेलनेस सेंटर के संचालन दायित्व एवं कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। डॉ. डीके द्विवेदी ने बताया कि जिले में 14 राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में आयुष हेल्थ वेलनेस सेंटर की स्थापना हो रही है, जिसमें नगर,ओयल, फूलबेहड़, सुन्दरवल, जटपुरवा, रजागंज, अलीगंज, बेलरायां, रामपुरगोकुल, जलालपुर, अबगंवा, मूड़ागालिब गुदरिया, खकरा इन सभी चिकित्सालयों में आयुष हेल्थ वेलनेस सेंटर की स्थापना की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।