UPPSC PCS 2021 Result: 27 साल के अमित बने डिप्टी कलेक्टर, लखीमपुर के होनहार ने टाप टेन में बनाई जगह
UPPSC PCS 2021 Result अमित के गांव रायपुर में जश्न का माहौल है और सभी एक दूसरे को बधाई देने में जुटे हैं। अमित ने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा लखीमपुर के लखनऊ पब्लिक स्कूल में पास की और उसके बाद भोपाल चले गए आगे की पढ़ाई वहीं पर की।

लखीमपुर, संवादसूत्र। UPPSC PCS 2021 Result: लखीमपुर खीरी जिले के पिछड़े कहे जाने वाले ईसानगर ब्लाक में एक एक बेटे ने इतिहास रच दिया। संयुक्त परिवार से निकले इस बेटे ने यूपी पीसीएस की परीक्षा में टॉप 10 की लिस्ट में अपना नाम शुमार कराया। अमित सिंह के पिता संत बहादुर सिंह रेलवे में नौकरी करते थे। 27 साल के अमित सिंह ईसानगर के रायपुर गांव से आते हैं उन्होंने पहले ही प्रयास में पीसीएस की परीक्षा शानदार अंको से पास की और युवाओं के लिए नजीर बन गए।
पिता का सपना किया पूरा
अमित के पिता रेलवे विभाग में नौकरी करते थे उनके ताऊ किसान प्रेम नारायण सिंह चाहते थे उनके परिवार से कोई भी सरकारी अफसर बने और उनका यह सपना अमित ने पूरा किया अमित अविवाहित हैं संयुक्त परिवार में रहते हैं । अमित के पिता तीन भाई हैं और तीनों एक साथ रहते हैं पूरे परिवार में छह भाई और चार बहनों में सभी यह चाहते थे कि अमित आगे बढ़े, अमित के शी भाई मोहित का भी सरकारी सेवा में चयन हो चुका है , वह केंद्रीय सचिवालय में अधिकारी की नौकरी पा चुके है अलग बात है कि अभी उन्होंने जॉइन नहीं किया।
सफलता का कोई शार्टकट नहीं
अमित कहते हैं कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है युवाओं को अपने बल पर भरोसा रखना चाहिए , अपने दम पर यकीन रखना चाहिए , कहने वाले बहुत कुछ कहेंगे लेकिन उन्हें उन्हें निशाना अपने लक्ष्य पर रखना चाहिए। बुधवार देर शाम बहराइच जिले के सिद्धनाथ मंदिर में भगवान के दर्शन करने गए थे उन्हें यह खुशखबरी वहीं पर मिली । अमित यहीं पर किसान पीजी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में सेवाएं भी दे रहे थे तभी उनको यह खुशखबरी मिली । अमित कहते हैं किसी युवा को कभी हार नहीं माननी चाहिए क्यूंकि सफल्ट्स किसी को आसानी से नहीं मिलती ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।