Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमन ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 13 Aug 2017 09:09 PM (IST)

    लखीमपुर : शहर के सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज के कक्षा 11 के छात्र अमन गुलाटी ने विश्व की

    अमन ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

    लखीमपुर : शहर के सिटी मांटेसरी इंटर कॉलेज के कक्षा 11 के छात्र अमन गुलाटी ने विश्व की सबसे लंबी राखी बना कर रिकॉर्ड कायम किया है। यह राखी 870 फिट लंबी, पांच फिट चौड़ी और 20 फिट की गोलाई में है, जिसका प्रदर्शन शहर के मोहल्ला महाराज नगर में किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि फिल्म डायरेक्टर मुजफ्फर अली भी मौजूद रहे। इससे पहले यह रिकॉर्ड 500 फिट लंबी राखी का था, जिसे अब अमन गुलाटी ने उससे भी लंबी राखी बनाकर तोड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देश की सुरक्षा में सीमा पर चौकसी कर रहे जवानों को समर्पित इस राखी को बनाकर विश्व रिकॉर्ड कायम करने वाले अमन गुलाटी ने मुजफ्फर अली कम्युनिकेशन ऑफ फाइन आ‌र्ट्स लखीमपुर में चित्रकार सलीम से चित्रकारी सीखी थी। वह बताते हैं कि 15 दिन में रोज छह घंटे पें¨टग करके उन्होंने यह राखी कपड़े पर बनाई है। जिसमें दाएं और बाएं 425 फिट चौड़े पटों पर पर्यावरण सुरक्षा, बेटी बचाओ, जल संरक्षण, शिक्षा, सर्वधर्म समभाव जैसे महत्वपूर्ण संदेश लिखे हुए हैं। बीच में 20 फिट की गोलाई के बीच में एक बहन की वेदना को व्यक्त करने का प्रयास किया गया है। जिसका भाई रक्षाबंधन पर उससे दूर है और देश की सीमा पर सुरक्षा कर रहा है। कार्यक्रम के दौरान देश में बनने वाले सभी विश्व रिकॉर्ड को रजिस्टर्ड करने वाली संस्था यूनिक बुक ऑफ व‌र्ल्ड रिकॉर्ड के प्रतिनिधि भी भ¨टडा पंजाब से आए थे। उन्होंने राखी की लंबाई नापने के साथ-साथ बारीकी से निरीक्षण करके विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रमाण-पत्र अमन गुलाटी को दिया। इसके साथ ही उन्होंने अमन गुलाटी के पिछले 15 दिनों के छह घंटे के वीडियो और सभी अभिलेखों को भी देखा है। विद्यालय के प्रबंधक प्रेम शंकर सेठ, प्राचार्य मोहिनी रस्तोगी सभी आगंतुकों अतिथियों का भी इस मौके पर माल्यार्पण कर के स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि मुजफ्फर अली ने अमन के इस कार्य की प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी आकाशदीप ने कहा कि अमन के कार्य नई पीढ़ी को भीड़ से हटकर कुछ अलग सोचने और करने का जज्बा देते हैं। इस मौके पर सिटी मांटेसरी विद्यालय की संचालिका लेखनी सेठ, प्राचार्य जूनियर ¨वग प्रतिभा गुप्ता, इंचार्ज अंग्रेजी माध्यम अंजुम, बद्री विशाल पांडेय समेत अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।