मझरा फार्म में बढ़ेंगी 400 नई मुर्रा भैंसें
लखीमपुर शहर से मात्र सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित मझरा फार्म के कायाकल्प की सौ साल बाद तैयारी शु
लखीमपुर
शहर से मात्र सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित मझरा फार्म के कायाकल्प की सौ साल बाद तैयारी शुरू हुई है। इस फार्म के विस्तार के लिए प्रदेश सरकार ने 14 करोड़ रुपये की कार्ययोजना मंजूर की है। इसमें पांच करोड़ रुपये कार्यदायी संस्था आवास-विकास परिषद लखनऊ को दिए जा चुके हैं। योजना है कि इस धनराशि से फार्म के लिए 400 नई मुर्रा भैंसें खरीदी जाएंगी, जिनसे दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा। भैंसों के चारे के लिए खाली पड़ी 99 हेक्टेयर भूमि को कृषि के लिए समतल बनाया जाएगा। फार्म हाउस की चहारदीवारी, भूसा गोदाम व नलकूप आदि लगाए जाएंगे।
सरकार की मंशा है कि मझरा फार्म का विस्तार कर दुग्ध उत्पादन को बढ़ाया जाएगा। साथ ही किसानों के लिए चारा बीज उत्पादन भी करना है। मझरा फार्म से सर्टिफाइड चारा बीज उत्पादन कर किसानों को दिया जाता है। भूमि समतल होने के कारण मझरा फार्म में सूखा चारा व बीज उत्पादन भ बढ़ेगा।
कभी घर-घर पहुंचता था शुद्ध दूध
मझरा फार्म से उत्पादित शुद्ध दूध की आपूर्ति लोगों के घर-घर होती थी। करीब डेढ़ दशक पहले रिक्शों पर दूध लेकर मुहल्लों में घूमते थे। ठेका व्यवस्था शुरू होने के बाद से लोगों को शुद्ध दूध की आपूर्ति बंद हो गई। लोगों द्वारा ठेका व्यवस्था पर आपत्ति भी उठाई गई, लेकिन अधिकारियों ने कभी इस ओर ध्यान नहीं दिया।
मझरा फार्म में होता है 97 हजार लीटर दूध का उत्पादन
मझरा फार्म में 214.40 हेक्टेयर क्षेत्रफल में पशुओं के लिए चारा व चारा बीज का उत्पादन किया जा रहा है। मौजूदा समय में इस फार्म में 600 मवेशी पाले जा रहे हैं। वर्तमान में करीब 97 हजार लीटर दूध का उत्पादन होता है। अधिकारियों के मुताबिक 1910 में 384.27 हेक्टेयर में मझरा फार्म स्थापित हुआ था। तब से अभी तक इतने बड़े स्तर पर मझरा फार्म का कभी विस्तार नहीं हुआ। पहली बार प्रदेश सरकार ने मझरा फार्म के लिए 14 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। जो केवल फार्म के विस्तार पर ही खर्च होगा।
मझरा फार्म में तैयार होते हैं मुर्रा सांड़
दुधारू पशुओं की अच्छी नस्ल के लिए मुर्रा सांड़ मझरा फार्म में तैयार किए जाते हैं। मांग के अनुरूप पूरे प्रदेश में मुर्रा सांड़ की आपूर्ति की जाती है। इसके अलावा जिले के ग्रामीण इलाकों से भी लोग अच्छी नस्ल के मवेशियों के लिए आते हैं।
जिम्मेदार की सुनिए
प्रबंधक यूएन ¨सह का कहना है कि मझरा फार्म के विस्तार के लिए कार्ययोजना मंजूर हो गई है। शीघ्र ही कार्यदायी संस्था द्वारा कार्य शुरू किया जाएगा। प्रदेश सरकार की मंशा मझरा फार्म के कायाकल्प की है। इसके लिए उच्च स्तर पर विस्तार शुरू कर दिए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।