Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शांतिपूर्ण रहा बोर्ड परीक्षा का पहला दिन

    By Edited By:
    Updated: Thu, 18 Feb 2016 10:13 PM (IST)

    लखीमपुर : इलाहाबाद बोर्ड परीक्षा का पहला दिन शांतिपूर्ण रहा। कोई भी नकलची नहीं पकड़ा गया। पहले दिन स ...और पढ़ें

    Hero Image

    लखीमपुर : इलाहाबाद बोर्ड परीक्षा का पहला दिन शांतिपूर्ण रहा। कोई भी नकलची नहीं पकड़ा गया। पहले दिन सुबह की पाली में ¨हदी की परीक्षा हुई, जिसमें हाईस्कूल के 43597 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। पूरे जिले में 147 परीक्षा केंद्रों पर सभी 18 सेक्टर मजिस्ट्रेटों के अलावा जिला विद्यालय निरीक्षक ने शहर के साथ-साथ कई दूर-दराज के भी परीक्षा केंद्र देखे। सुबह ठीक साढ़े सात बजे ¨हदी की परीक्षा शुरू हुई। परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार पर सघन तलाशी के बाद ही परीक्षार्थी अंदर जा सके। जिला मुख्यालय पर राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, कुंवर खुशवक्त राय बालिका इंटर कॉलेज, पीके इंटर कॉलेज, सनातन धर्म सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कॉलेज समेत विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर पहली पाली में हाईस्कूल के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। बोर्ड परीक्षा के पहले दिन इंटर व हाईस्कूल दोनों के विद्यार्थियों की ¨हदी की परीक्षा हुई। सुबह की पाली में हाईस्कूल की परीक्षा हुई, जिसमें ¨हदी विषय के 48858 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें से 43 हजार 597 ही परीक्षा में शामिल हुए 5261 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। सुबह की पाली में ही इंटर मीडिएट के सैन्य विज्ञान विषय के एक व सामान्य ¨हदी के तीन परीक्षार्थियों ने भी परीक्षा दी। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.ओपी गुप्ता ने भी जिला मुख्यालय के राजकीय इंटर कॉलेज, धर्म सभा इंटर कॉलेज, इस्लामियां इंटर कॉलेज, गुरुनानक इंटर कॉलेज मूड़ा गालिब व मां शकुंतला देवी इंटर कॉलेज रायपुर समेत कुल 17 परीक्षा केंद्रों का दौरा कर वहां की स्थिति देखी। सभी परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्था सुबह से चाक चौबंद रही। दोपहर दो बजे से शुरू हुई इंटर की परीक्षा में फिर परीक्षा केंद्रों पर लंबी कतारें दिखाई दी, परीक्षा केंद्रों के गेट पर सख्त तलाशी के बाद ही परीक्षार्थी अंदर जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमीरनगर संवादसूत्र के मुताबिक अमीरनगर के जहीर हसन अल्पसंख्यक इंटर कॉलेज मे चार सौ बत्तीस छात्रों ने यूपी बोर्ड की परीक्षा दी, जिसमें तीन सौ इकतालिस छात्र और एक सौ सोलह छात्राएं शामिल हुई। कॉलेज के प्राचार्य वीके गुप्ता ने दी और बताया कि चौदह बच्चों ने परीक्षा छोड़ दी।

    रजागंज संवादसूत्र के मुताबिक क्षेत्र के नेताजी सुभाषचंद्र बोष इंटर कॉलेज जानकीदेवी इंटर कॉलेज करनपुर में यूपी बोर्ड परीक्षा हुई। इसमें नेताजी सुभाषचंद्र बोस इंटर कॉलेज में कुल छात्र-छात्राएं 450 में 426 उपस्थित रहे, जबकि 34 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। जानकी देवी इंटर कालेज में कुल परीक्षार्थी 287 में 263 ने परीक्षा दी, जबकि 24 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। यह जानकारी परीक्षा प्रभारी हरिशंकर शर्मा व अर¨वद कुमार ने दी।।

    नकलविहीन निपटी पहले दिन की बोर्ड परीक्षा

    संवादसूत्र, पलिया कलां (लखीमपुर): गुरुवार को पहले दिन हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा नकलविहीन और शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। पलिया में बनाए गए तीनों परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी के बीच बच्चों ने परीक्षा दी। इस दौरान कोई भी नकलची नहीं पकड़ा गया।

    नगर के जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर हुई। इससे पहले बच्चों की सघन तलाशी के बाद ही उन्हें कक्ष में प्रवेश दिया गया। सेक्टर मजिस्ट्रेट आलोक वर्मा ने भी प्रथम पाली में औचक निरीक्षण कर व्यवस्था परखी। जबकि जीआइसी प्रधानाचार्य ने भी मुआयना किया। हाईस्कूल की परीक्षा के लिए कुल पंजीकृत 559 परीक्षार्थियों में से 20 गैरहाजिर रहे। वहीं द्वितीय पाली में आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा से कुल पंजीकृत 429 में से 11 परीक्षार्थियों ने किनारा कर लिया। बलदेव वैदिक और रामलीला इंटर कॉलेज में भी शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा का पहला दिन निपट गया। नौगवां संवाद सूत्र के अनुसार मझगई के मेवालाल राम दुलारी सरस्वती विद्या मंदिर में दो पालियों में परीक्षा आयोजित की गई। यह केंद्र अतिसंवेदनशील है, बावजूद इसके यहां पुलिस कर्मी नजर नहीं आए। पहले दिन हाईस्कूल के 46 और इंटरमीडिएट के सात परीक्षार्थियों ने परीक्षा से किनारा कर लिया।

    ---------------

    प्रतापपुर के बच्चों को परीक्षा देने के लिए तय करनी पड़ती है 60 किमी की दूरी

    संवादसूत्र, धौरहरा (लखीमपुर): बोर्ड परीक्षा के पहले दिन बीएसए ने कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। धौरहरा जीआइसी में हाईस्कूल के 408 बच्चे नामांकित है जिसमें 38 बच्चे अनुपस्थित रहे इंटर में 74 बच्चे नामांकित है, जिसमें एक बालक अनुपस्थित रहा। राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में हाईस्कूल में 226 नामांकित है, जिसमें सात बच्चे अनुपस्थित रहे इंटर में 140 छात्र नामांकित है, जिसमें 5 छात्र अनुपस्थित रहे। जीआइसी में 12 कमरों में व जीजीआइसी मे 6 कमरों में परीक्षा हुई परीक्षा संपन्न कराने के लिए 39 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। कस्बे के बालिका इंटर कॉलेज में पहली बार बनाये गए परीक्षा केंद्र में जीजीआइसी, ऐरा बाल स्टेट, राजकीय हाईस्कूल वाली, राजकीय हाईस्कूल प्रतापपुर की छात्राएं परीक्षा दे रही है। हालांकि प्रतापपुर राजकीय स्कूल के बच्चों को अधिक दूरी के चलते काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रतापपुर घाघरा नदी के पार बहराइच के बार्डर पर स्थित है जिसकी धौरहरा से दूरी 60 किलोमीटर है। धौरहरा तहसील में कुल 13 हाईस्कूल व इन्टर कालेजों में परीक्षा चल रही है। परीक्षा संपन्न होने के बाद कस्बे के राजकीय इन्टर कॉलेज में इन सभी विद्यालयों की परीक्षा कापी को जमा करना होगा। प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने बताया कि धौरहरा तहसील के बीबीएलसी इंटर कॉलेज खमरिया, आरयू इंटर कॉलेज कफारा, कांती देवी लख्खनपुरवा, जीजीआईसी, जीआईसी धौरहरा, जिला पंचायत जटपुरवा, चंदप्रभा, ऐरा बाल स्टेट, ओझा साकेत कटौली, पब्लिक इंटर कॉलेज ईसानगर सहित कुल 13 कॉलेजों की परीक्षा कापियों को यही पर जमा की जायेगी। परीक्षा कापियों को कड़ी सुरक्षा के बीच में रखा गया है।