Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पलिया की आबादी 1.93 लाख

    By Edited By:
    Updated: Fri, 18 Jan 2013 08:32 AM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    पलिया कलां(लखीमपुर) : विकास खंड व नगर क्षेत्र में 1.93 लाख की आबादी निवास करती है। यह आंकड़े 33,131 मकानों की जनगणना के बाद सामने आए है। फिलहाल कार्यक्रम में लगे प्रगणकों व आपरेटरों द्वारा जो आंकड़े फीड कराए गए है उसके आधार पर क्षेत्र की जनसंख्या निकाल ली गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शासन के निर्देश पर जनपद की अन्य विकास खंडों के साथ जुलाई माह में पलिया विकास खंड में भी जनगणना कार्यक्रम की शुरूआत की गई थी। इसमें सामाजिक आर्थिक व जातीय आधार पर जनगणना की जानी थी, जिसमें गांव-गांव और घर-घर जाकर मुखिया से लेकर परिवार के सभी सदस्यों का पूरा ब्यौरा एकत्र करना था। इसमें परिवार की प्रति व्यक्ति आय, जाति, उम्र, आर्थिक स्थिति आदि का ब्यौरा एकत्र करना था।

    इस बार हुई जनगणना टेबलेट के माध्यम से की जानी थी। ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न की जा सके। जनगणना कार्यक्रम को समय से पूर्ण किए जाने के लिए विकास खंड क्षेत्र को 293 ईवी में बांटा गया था, जिसमें इतने ही टेबलेट आपरेटरों को तैनात किया गया था। कार्यक्रम में लगे प्रगणकों व आपरेटरों द्वारा क्षेत्र में 26884 मकानों की जनगणना की गई। इसमें 1,58,885 आबादी निकल कर आई थी।

    इसके बाद नगर क्षेत्र की जनगणना का कार्य शुरू किया गया। इसमें कुल 72 ईवी में काम किया गया। प्रगणकों द्वारा 6247 मकानों की गणना की गई है, जिसमें 35 हजार की आबादी निकली है। विकास खंड व शहरी क्षेत्र की जनगणना के आंकड़ों को मिला लिया जाए तो पलिया में 1,93,885 लोग निवास करते हैं। आने वाले समय में शासन इसी जनगणना के आधार पर अपनी कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन करेगा और इसी के आधार पर योजनाओं को स्वीकृति मिलेगी। जनगणना कार्यक्रम के इंचार्ज राघवेंद्र सिंह ने बताया की जनगणना का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर