Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'गैस पर खाना बनाने की शर्त पर हुई पत्नी की विदाई', लखीमपुर में परामर्श से टूटते रिश्तों को मिला सहारा

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 02:58 PM (IST)

    पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में प्रभारी उपनिरीक्षक सुनीता कुशवाहा व काउंसलरों के प्रयास से 11 बिछड़े दंपतियों को फिर से साथ जीवन बिताने के ...और पढ़ें

    Hero Image

    संवाद सूत्र, लखीमपुर। पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में प्रभारी उपनिरीक्षक सुनीता कुशवाहा व काउंसलरों के प्रयास से 11 बिछड़े दंपतियों को फिर से साथ जीवन बिताने के लिए विदा कराया गया। यह कार्य पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में किया गया। केन्द्र में प्रथम व तृतीय शनिवार को काउंसलिंग की जाती है। कुल 22 पारिवारिक मामलों की सुनवाई की गई। इनमें घरेलू हिंसा, दहेज, अलगाव व मनमुटाव से जुड़े विवाद शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक रोचक मामले में पत्नी ने शर्त रखी कि वह चूल्हे पर नहीं, केवल गैस पर ही खाना बनाएगी। इस बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। काउंसलिंग के दौरान पति ने पत्नी की बात मान ली, जिससे दोनों में सुलह हो गई और पत्नी को ससुराल विदा किया गया।

    काउंसलर नीति गुप्ता, कय्यूम जरवानी, निकिता राठौर, मुद्रिका चौहान व मेहा सिंह की टीम ने मामलों में समझौता कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 06 प्रकरण न्यायालय में लंबित हैं और पांच मामलों में निर्णय के लिए समय दिया गया है।