UP के इस जिले में ग्रामीणों ने पकड़ी शराब की खेप, तस्कर नदी में कूदकर भागे
कुशीनगर के बरवापट्टी में ग्रामीणों ने तस्करी कर ले जाई जा रही शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी। यह शराब उत्तर प्रदेश से बिहार भेजी जा रही थी। तस्कर ग्रामीणों की बढ़ती संख्या को देखकर बाइक और शराब छोड़कर नदी में कूदकर भाग गए। पुलिस ने मौके से चार बाइक और 15 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

जागरण संवाददाता, बरवापट्टी (कुशीनगर)। बरवापट्टी थाना क्षेत्र के अमवाखास तटबंध पर लक्ष्मीपुर गांव के पास शनिवार देर रात ग्रामीणों ने तस्करी कर ले जाई जा रही अंग्रेजी और देसी शराब की बड़ी खेप पकड़ ली। शराब यूपी से बिहार भेजी जा रही थी। ग्रामीणों ने जब तस्करों को रोका तो दोनों पक्षों में नोकझोंक हो गई। ग्रामीणों की संख्या अधिक होने के कारण तस्कर बाइक और शराब छोड़कर नदी में कूदकर भाग निकले।
घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों द्वारा पकड़ी गई चार बाइक और 15 पेटी अंग्रेजी शराब (8 पीएम ब्रांड) बरामद कर थाने ले आई। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ग्रामीणों का दावा है कि तस्करों के पास करीब 50 पेटी शराब थी, जिनमें से कुछ बोरी शराब लेकर वे नदी में कूदकर भाग निकले। उनका यह भी कहना है कि पुलिस को पहले भी इस मार्ग से हो रही तस्करी की सूचना दी गई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।
एसएचओ महेंद्र प्रजापति ने बताया कि मौके से चार बाइक और 15 पेटी शराब बरामद की गई है। 50 पेटी की बात आधारहीन है। अज्ञात तस्करों की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।