UP News: कुशीनगर में बोले जयंत चौधरी, 'यूपी बनेगा IIT कॉलेजों का हब, युवाओं को मिलेगा रोजगार'
केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि यूपी को आईटीआई कॉलेजों का हब बनाया जाएगा। निजी कॉलेजों की सीटें खाली रहने पर उन्हें खत्म कर दिया गया है जिससे सरकारी कॉलेजों में सीटें बढ़ी हैं। कुशीनगर के आईटीआई कॉलेजों का बुनियादी ढांचा मजबूत किया जा रहा है। सरकार युवाओं को नौकरी दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। यूपी बनेगा आईटीआई कॉलेजों का हब इस दिशा में सरकार प्रयासरत है।

जागरण संवाददाता, पडरौना (कुशीनगर)। पीएम नरेन्द्र मोदी के स्किल इंडिया के नारे को धरातल पर उतारने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसके लिए देश के युवाओं में कौशल का विकास आवश्यक है। उद्देश्य को पूरा करने के लिए आइटीआइ कालेजों को सशक्त एवं पुनर्जीवित किया जाएगा। यूपी को आइटीआइ कालेजों का हब बनाया जाएगा। इसकी वृहद कार्ययोजना तैयार की गई है। यह बातें केंद्र सरकार के कौशल विकास, उद्यमिता एवं व्यवसायिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत चौधरी ने कही।
वह शनिवार की दोपहर जिला मुख्यालय रवींद्रनगर स्थित सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश के निजी आइटीआइ कालेजों में सीटें नहीं भर रही थीं। उन कालेजों की साढ़े चार लाख सीटों काे समाप्त कर दिया गया है। इससे राजकीय आइटीआइ कालेजों में 10 प्रतिशत सीटें बढ़ गई हैं।
युवाओं में राजकीय आइटीआइ कालेजों का क्रेज है, इसलिए यूपी को हब बनाना है। कहा कि कुशीनगर में पांच राजकीय आइटीआइ कालेज हैं। इनके बुनियादी ढांचा को और मजबूत किया जा रहा है। स्किल इंडिया मिशन के तहत केंद्र सरकार कौशल विकास के लिए कई योजनाएं चला रही है। प्रत्येक युवा को नौकरी मिले, इसके लिए सरकार प्रयास कर रही है।
कहा कि कुशीनगर गन्ना उत्पादक क्षेत्र है। पूर्ववर्ती सरकार में यहां की कई चीनी मिलों को औने-पौने दामों पर बेच दिया गया। इससे गन्ना किसानों व मजदूरों का हित प्रभावित हुआ है। यहां गन्ना शोध संस्थान है, कृषि विश्वविद्यालय बनने वाला है। आइटीआइ के छात्रों को बेहतर प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी।
प्रदेश की शिक्षा पर चर्चा करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय स्तर पर यूपी के सरकारी स्कूलों के बच्चों के अंक कक्षा तीन में तीन और कक्षा पांच में अन्य राज्यों से 10 प्रतिशत बेहतर हैं।
उत्तर प्रदेश के कायाकल्प योजना का अनुसरण देश के अन्य राज्य कर रहे हैं। प्रदेश सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी राज्यमंत्री अनिल कुमार, पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री व राज्यसभा सदस्य कुंवर आरपीएन सिंह, सांसद विजय कुमार दूबे मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।