Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में हेट स्पीच के मामलों को लेकर पुलिस की सख्ती...अब शिकायत मिलने का नहीं होगा इंतजार, फौरन होगा एक्शन

    Updated: Mon, 08 Dec 2025 11:55 AM (IST)

    हेट स्पीच के मामलों में पुलिस अब खुद एक्शन लेगी। ऐसे मामलों में शिकायत मिलने का इंतजार नहीं होगा। इस तरह की घटना होने पर पुलिस स्वत: संज्ञान लेगी और म ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, कुशीनगर। हेट स्पीच के मामलों में पुलिस अब खुद एक्शन लेगी। ऐसे मामलों में शिकायत मिलने का इंतजार नहीं होगा। बीते छह दिसंबर को लेकर इंटरनेट मीडिया पर सामने आए ऐसे बयानों को देखते हुए कुशीनगर पुलिस चौकन्ना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस तरह की घटना होने पर पुलिस स्वत: संज्ञान लेगी और माहौल बिगाड़ने वाले बयान देने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर सख्त कदम उठाएगी।

    पुलिस का मानना है कि समाज विरोधी शक्तियां एक-दूसरे के बीच नफरत फैलाकर समाज को कमजोर करने का कार्य कर रही हैं। इसका सीधा असर कानून-व्यवस्था पर पड़ रहा। प्रदेश के संभल, मुरादाबाद, बरेली, कानपुर, अलीगढ़ जैसे शहरों में हेट स्पीच के मामले सामने भी आ चुके हैं।

    बीते छह दिसंबर से जुड़े पोस्ट इंटरनेट मीडिया पर आने के बाद पुलिस सतर्क है। पुलिस का मानना है कि अराजक तत्व नफरती बयान देकर माहौल बिगाड़ने का कार्य करते हैं।

    इसे लेकर समाज विरोधी तत्वों पर नजर रखी जा रही है।जनपद के थानेदारों को निर्देश जारी हुआ है कि ऐसे मामलों में शिकायती पत्र मिलते ही सख्त कार्रवाई की जाए। जिन मामलों में शिकायत नहीं प्राप्त हाेती है, वहां शिकायत मिलने का इंतजार न किया जाए। बिना देर किए ऐसा करने वाले के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगा।

    पुलिस करेगी रेगुलेशन की शक्तियों का प्रयोग

    ऐसे मामलों में पुलिस रेगुलेशन की शक्तियों का प्रयोग करेगी और उसमें शिकायतकर्ता की आवश्यकता नहीं होगी। पुलिस अधिनियम 1861 की धारा-4 व धारा-12 तथा पुलिस रेगुलेशन के खंड एक द्वारा राज्य पुलिस प्रमुख के रूप में प्रदत्त शक्तियों के क्रम में लोकहित में यह कदम उठाने का अधिकार है।


    हेट स्पीच के मामलों में शिकायत प्राप्त होते ही एफआईआर पंजीकृत कर नियमानुसार कार्रवाई के साथ-साथ शिकायत प्राप्त न होने पर भी त्वरित कार्रवाई के निर्देश थानेदारों को दिए गए हैं। ऐसे मामलों का स्वत: संज्ञान लेकर पुलिस आरोपितों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करेगी।

                                                                                               केशव कुमार, एसपी