Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: एक माह बाद ही सड़क से उखड़ने लगीं गिट्टियां, उड़ रही धूल राहगीरों की नाक में कर रही दम

    By Ajay K Shukla Edited By: Aysha Sheikh
    Updated: Sat, 10 Feb 2024 01:02 PM (IST)

    जोकवा-जौरा-सोनबरसा मार्ग का निर्माण एफडीआर तकनीकी से हो रहा है। पुरानी सड़क की मशीन से जोताई के बाद छह माह छोड़ देने फिर जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद सड़क का निर्माण कार्य कराया गया। एफडीआर तकनीकी से हो रहे सड़क निर्माण में सीमेंट के साथ केमिकल का प्रयोग किया जा रहा है। सड़क निर्माण के लगभग एक सप्ताह बाद ही जगह-जगह पहले छोटी-छोटी गिट्टियां बाहर आ गई हैं।

    Hero Image
    UP News: एक माह बाद ही सड़क से उखड़ने लगीं गिट्टियां

    जागरण संवाददाता, जोकवा बाजार। क्षेत्र के जोकवा बाजार-जौरा-सोनबरसा मार्ग के निर्माण के लगभग 40 दिन बाद ही छोटी-छोटी गिट्टियां अब सड़क से उखड़ने लगीं हैं। वाहनों के आते जाते समय पूरे दिन धूल उड़ रही है। इससे राहगीरों को आवागमन में दिक्कत हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोकवा-जौरा-सोनबरसा मार्ग का निर्माण एफडीआर तकनीकी से हो रहा है। पुरानी सड़क की मशीन से जोताई के बाद छह माह छोड़ देने फिर जिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद सड़क का निर्माण कार्य कराया गया। एफडीआर तकनीकी से हो रहे सड़क निर्माण में सीमेंट के साथ केमिकल का प्रयोग किया जा रहा है।

    सड़क निर्माण के लगभग एक सप्ताह बाद ही जगह-जगह पहले छोटी-छोटी गिट्टियां बाहर आ गई हैं। अगर तत्काल पिच बनाने काम नहीं किया गया तो सड़क पर होकर आने जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

    जेई अजय कुमार गौड़ ने बताया कि छोटी-छोटी गिट्टियों का ऊपर आना तथा धूल उड़ना कोई कमी नहीं है। अगर सड़क एकदम चिकनी हो जाए तो सड़क पर दुर्घटना होने का खतरा अधिक रहता है। सड़क के पिच का काम आज से शुरू हो गया है।

    ये भी पढ़ें -

    Haldwani Violence: सपा नेता का भाई गिरफ्तार, दबिश जारी; कर्फ्यू में ढील के बाद नैनीताल-बरेली मार्ग पर आवागमन शुरू