Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Encounter: कुशीनगर मुठभेड़ में दो गो-तस्कर गिरफ्तार, एक को लगी गोली

    Updated: Thu, 27 Mar 2025 02:08 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़ में दो तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। एक तस्कर के पैर में गोली लगी है। उसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने पिकअप से नौ गोवंश भी बरामद किए हैं। घायल तस्कर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को कई दिनों से इनकी तलाश थी।

    Hero Image
    पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार गो तस्कर। जागरण

    जागरण संवाददाता, पडरौना। पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम से पिकअप सवार गो-तस्करों के बीच गुरुवार की सुबह रविंद्रनगरधूस के होरलापुर कसिया टोला कुटी बाग के समीप मुठभेड़ हो गई। इसमें पैर में गोली लगने से एक तस्कर घायल हो गया, जिसकी पहचान कोतवाली पडरौना के गांव जंगल खिरकिया के शमसुल हक के रूप में रूप में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं दूसरे तस्कर जंगल खिरकिया के मुर्तुजा हुसैन को टीम ने दौड़ाकर दबोच लिया। तस्करी में संलिप्त पिता-पुत्र के पास से तमंचा व कारतूस मिला है। घायल तस्कर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिकअप से नौ गोवंश बरामद हुए। 

    सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार राय सुबह गश्त पर थे। तभी सूचना मिली कि गोवंश की खेप लेकर तस्कर इस रास्ते की ओर से होते हुए तमकुही से बिहार निकलने की तैयारी में हैं। उच्चाधिकारियों को सूचना दे वह तत्काल होरलापुर की ओर निकल गए और घेराबंदी कर तस्करों की तलाश में जुट गए।

    इसे भी पढ़ें-  गोरखपुर में बनेगा एक और 112 मीटर लंबा पुल, जाम से मिलेगी मुक्ति; सुगम होगा आवागमन

    इस बीच रविंद्रनगर थाने व साइबर सेल की पुलिस भी आ गई। तभी कुशीनगर जिले का नंबर की पिकअप आते देख टीम ने रुकने का इशारा किया। पुलिस टीम को देख चालक तेज गति से पिकअप को आगे बढ़ाकर गाड़ी खड़ी कर तस्कर समेत फरार हो गए। टीम ने काबिंग कर मुतुर्जा हुसैन को पकड़ लिया।

    पुलिस को कई दिनों से इनकी तलाश थी। जागरण


    घटनास्थल से फरार दूसरे की तलाश में पुलिस टीम पीछा किया तो होरलापुर कसिया टोला कुटी बाग के समीप पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए खेत की तेजी से भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में शमसुल हक दाएं पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। इसके पास से एक तमंचा, दो कारतूस मिला।

    इसे भी पढ़ें- UP News: शराब के नशे में शैतान बना था पिता, अपनी ही बेटी से किया दुष्कर्म; अब अदालत ने दी 20 साल कड़ी कैद की सजा

    मौके से तीन खोखा भी बरामद हुआ। पिकअप पर नौ गोवंश, धारदार हथियार, लकड़ी का टुकड़ा, रस्सी व दो मोबाइल आदि मिले। गोवंश को गोआश्रय स्थल भेज दिया गया। गो-तस्करों ने बताया कि आजमगढ़ से गोवंश की खेप लेकर बिहार के गोपालगंज जा रहे थे।

    एसपी ने बताया कि तस्करों का यह संगठित गिरोह है, जो पशुओं की तस्करी करता है और अर्जित अवैध को आपस में बांट लेते हैं। इनका आपराधिक इतिहास है। तस्कर गोवंश की खेप बिहार ले जा रहे थे। इनके विरुद्ध गोवध निवारण, पशु क्रूरता व आर्म्स एक्ट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। टीम में प्रभारी निरीक्षक साइबर सेल मनोज कुमार पंत, प्रभारी निरीक्षक रविंद्रनगर धूस विनय कुमार सिंह टीम के साथ शामिल रहे।