Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    17 विद्यालयों में हुई टैलेंट आइडेंटिफिकेशन परीक्षा

    प्रश्न पत्र के लिए एक घंटे का समय निर्धारित था। इसमें 30 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे। बुधवार से उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू होगा। दो दिन के भीतर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। तहसील प्रशासन की योजना के मुताबिक सफल प्रतिभागियों में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं का चयन किया जाएगा।

    By JagranEdited By: Updated: Tue, 24 Nov 2020 11:38 PM (IST)
    17 विद्यालयों में हुई टैलेंट आइडेंटिफिकेशन परीक्षा

    कुशीनगर: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा की पहल पर मंगलवार को कसया तहसील क्षेत्र के 17 सरकारी विद्यालयों में टैलेंट आइडेंटिफिकेशन परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा में लगभग पांच हजार प्रतिभागियों ने भाग लिया।

    प्रश्न पत्र के लिए एक घंटे का समय निर्धारित था। इसमें 30 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे। बुधवार से उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू होगा। दो दिन के भीतर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। तहसील प्रशासन की योजना के मुताबिक सफल प्रतिभागियों में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं का चयन किया जाएगा। इनमें गरीब अथवा धन के अभाव में आगे की पढ़ाई नहीं कर पाने की समस्या से जूझ रहे बच्चों को करियर बनाने में प्रशासन स्वयं व निजी क्षेत्र के लोगों से सहयोग लेकर उनकी मदद करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुशीनगर संवाददाता के अनुसार बुद्ध इंटर कालेज परीक्षा केंद्र पर कक्षा नौ और 10 के 618 परीक्षार्थी शामिल हुए। परीक्षा प्रभारी इम्तियाज अहमद खान व नोडल अधिकारी लेखपाल अरविद पति त्रिपाठी ने बताया कि एक घंटे की परीक्षा 11 कमरों में हुई। सुरेश प्रसाद गुप्त, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, वेद प्रकाश मिश्र, श्रीकांत कुशवाहा, राजेश राम, रमेश प्रसाद, कृष्ण मोहन राव, राजेश पाठक, श्रीनिवास सिंह, शैलेंद्र दूबे आदि उपस्थित रहे।

    ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि परीक्षा का उद्देश्य प्रतिभाओं को सामने लाना है। इनमें जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। तहसील क्षेत्र में सरकारी, अर्ध सरकारी एवं गैर सरकारी लगभग 64 विद्यालय संचालित हैं। प्रथम फेज में 17 विद्यालयों में टैलेंट परीक्षा कराई गई है। शीघ्र ही दूसरे फेज की भी परीक्षा कराई जाएगी। दो से तीन दिन के अंदर परिणाम घोषित किया जाएगा।