Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कलश यात्रा में सजी झांकियों ने मोहा मन

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 17 Mar 2021 12:33 AM (IST)

    कुशीनगर के पडरौना ब्लाक के खड्डा खुर्द गांव में निर्मित हनुमान मंदिर में मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा के लिए महायज्ञ का आयोजन किया गया है।

    Hero Image
    कलश यात्रा में सजी झांकियों ने मोहा मन

    कुशीनगर: पडरौना विकास खंड के खड्डा खुर्द में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में स्थापित मूर्ति में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित महायज्ञ के लिए मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में सजी झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह यात्रा में शामिल श्रद्धालु खड्डा खुर्द, कंठीछापर, विशुनपट्टी, मदरहवा, जंगल जगदीशपुर होते हुए विदवलिया स्थान के समीप झरही नदी के तट पर पहुंचे। वहां पंडित अवधेश पांडेय के साथ अन्य आचार्यों के मंत्रोच्चार के बीच कन्याओं ने कलश में जल भरा। यज्ञशाला में कलश को स्थापित करा यज्ञ शुरू किया गया। आयोजक मंडल के लालबाबू, वाशींद्र, राजेंद्र श्रीवास्तव, ओमप्रकाश पांडेय, रजनीश पांडेय, अनिल, हरेंद्र, हरिलाल प्रजापति, रामचंद्र, मुकेश, रामप्रताप आदि यात्रा में शामिल रहे।

    भगवान का स्वरूप है श्रीमद्भागवत: आचार्य मुकेश

    जब जन्म जन्मांतर के पुण्य उदय होते हैं तो धरा पर श्रीमद्भागवत कथा श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त होता है। कलयुग में श्रीमद् भागवत साक्षात भगवान का स्वरूप है। यह बातें आचार्य मुकेश पांडेय ने कही। वह कप्तानगंज ब्लाक के बोदरवार बाजार में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन कथा का रसपान करा रहे थे। उन्होंने कहा कि कुंती ने भगवान श्रीकृष्ण से वरदान के रूप में केवल दुख की मांग की थी। जब-जब उनके जीवन में कष्ट आए, तब-तब प्रभु ने आकर रक्षा की। अयोध्या वर्मा, श्यामधर वर्मा, प्रवीण वर्मा ,ओंकारेश्वर वर्मा, आचार्य बलराम पांडेय, उमापति उपाध्याय, शंकर, रवींद्र, सत्यम वर्मा आदि मौजूद रहे।

    प्रभु कृपा से ही मिलता कथा श्रवण का लाभ: पंडित रामज्ञान

    हाटा नगर स्थित श्रीनाथ संस्कृत महाविद्यालय परिसर में चल रही श्रीराम कथा में मानस मर्मज्ञ पंडित रामज्ञान पांडेय ने कहा कि प्रभु कृपा से ही कथा श्रवण का सौभाग्य मिलता है। श्रीराम सर्वकालिक और पूज्य हैं। गोस्वामी तुलसीदास ने जनकल्याण के लिए श्रीरामचरित मानस की रचना की। यजमान विधायक पवन केडिया, नपाध्यक्ष मोहन वर्मा ने आचार्य को तिलक लगाकर व्यासपीठ का पूजन किया। प्रबंधक अग्निवेश मणि, मंत्री जयप्रकाश पांडेय, उपाध्यक्ष बृजेश तिवारी, प्राचार्य डा. राजेश कुमार चतुर्वेदी, विश्वास मणि, सभासद मुंशी सिंह आदि मौजूद रहे।

    दुर्गा मंदिर की रखी गई आधारशिला

    कप्तानगंज विकास खंड के घोड़ादेउर गांव स्थित धूस के समीप मंगलवार को दुर्गा मंदिर की आधारशिला रखी गई। शिवाजी अखाड़ा गोरखपुर के संस्थापक इंद्र भूषण उर्फ मंगरू उपाध्याय व निजी कोचिग सेंटर के निदेशक मनोज पांडेय ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन किया। हीरा चौधरी, कौशल पांडेय, गणेश शंकर पांडेय, दया सागर पांडेय, चंद्रभूषण शुक्ला, अनुराग चौधरी, रवींद्र चौधरी, बैजनाथ पांडेय, श्रीनिवास चौधरी, पिटू पांडेय, नन्हें पांडेय आदि मौजूद रहे।