Kushinagar: एसपी धवल ने पुलिसकर्मियों को दिया निर्देश, बोले- पासपोर्ट सत्यापन में देरी पर होगी सख्त कार्रवाई
पासपोर्ट सत्यापन को लेकर एसपी ने पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी। उन्होंने कहा कि तीन से पांच दिनों के भीतर अनिवार्य रूप से जांच पूरी की जाए। कहा कि सत्यापन कार्य संभव न हो तो वास्तविक कारण बताकर रिपोर्ट भेजें। एसपी ने कहा कि आवेदन पत्र में उल्लेख किए गए बिंदुओं की गहराई से छानबीन सुनिश्चित करें। सत्यापन के नाम पर शिकायत प्राप्त होने पर जांच कराकर कार्रवाई होगी।

कुशीनगर, जागरण संवाददाता। एसपी धवल जायसवाल ने कहा कि पासपोर्ट सत्यापन का कार्य एक बड़ी जिम्मेदारी है। पुलिसकर्मी इसका निर्वहन बेहद सतर्कता के साथ करें। जानबूझकर अनावश्यक रूप से आवेदनों को लंबित रखने वाले अधिकारी-कर्मचारी बख्शे नहीं जाएंगे। वे अपने कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में उपस्थित पुलिसकर्मियों को संबोधित कर रहे थे।
एसपी ने कहा कि पासपोर्ट सत्यापन का कार्य हर हाल में तीन से पांच दिनों के भीतर निस्तारित किया जाए। आवेदक द्वारा सूचनाएं छिपाए जाने आदि की दशा में ही इसका उल्लेख करते हुए यह सूचना पासपोर्ट कार्यालय को भेज दी जाए। अनावश्यक रूप से जानबूझकर सत्यापन कार्य को लंबित रखना संबंधित पुलिसकर्मी की लापरवाही मानी जाएगी और उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। कहा कि आवेदन पत्र में उल्लेख किए गए विंदुओं की गहराई से छानबीन सुनिश्चित करें। ताकि कोई तथ्य जांच में छूट न जाए। सत्यापन कार्य गुणवत्तापूर्ण करें।
अगर किसी मामले में आवेदक बताए गए पते पर नहीं मिलता है और सत्यापन कार्य संभव नहीं है तो वास्तविक स्थिति से अवगत कराते हुए रिपोर्ट भेजें। सत्यापन के नाम पर शिकायत प्राप्त होने पर जांच करा आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई होगी। समीक्षा बैठक में कुबेरस्थान, सेवरही, हनुमानगंज, अहिरौलीबाजार, विशुनपुरा, रामकोला, कसया, तुर्कपट्टी, नेबुआ नौरंगिया, कप्तानगंज, रवींद्रनगर धूस, कोतवाली हाटा में पासपोर्ट सत्यापन का कार्य देखने वाले पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
बदले गए पासपोर्ट देखने वाले सभी पुलिसकर्मी
जनपद के सभी थानों में पासपोर्ट सत्यापन का कार्य देखने वाले पुलिसकर्मियों को एक सप्ताह पूर्व बदल दिया गया। एसपी ने बताया कि पासपोर्ट सत्यापन का कार्य देखने वाले सभी पुलिसकर्मियों का स्थानांतरण कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।