तमकुही से बेतिया तक बनेगा फोरलेन
कुशीनगर: कुशीनगर के तमकुहीराज से बिहार के पश्चिमी चंपारण के बेतिया तक फोरलेन सड़क ...और पढ़ें

कुशीनगर: कुशीनगर के तमकुहीराज से बिहार के पश्चिमी चंपारण के बेतिया तक फोरलेन सड़क बनेगी। इससे यूपी व बिहार के चार दर्जन से अधिक गांवों के लोग लाभान्वित होंगे, तो विशेष रूप से उपेक्षित दोआबा में बसे ग्रामीण मुख्य धारा से जुड़ेंगे, तो व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, जिससे आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी। इतना ही नहीं हर साल नारायणी की कहर के शिकार बन रहे गांवों के कटान की संभावना भी काफी कम हो जाएगी। तमकुहीराज एनएच 28 से होते सेवरही बाइपास से पिपराघाट, बिहार के बैजुआ, पखनहां होते बेतिया तक जाएगी। तमकुही से बेतिया की 46 किमी दूरी पर कुल 130 करोड़ रुपये खर्च होना है। इस क्षेत्र के कई स्थानों पर कृषि योग्य भूमि होने के बावजूद संसाधन न होने से यूपी-बिहार के किसान खेती नहीं कर पाते हैं। अब जब फोरलेन बनने की बात शुरू हुई है तो उम्मीद जगी है कि दोआबा की भूमि पर किसान खेती कर सकेंगे, तो रोजगार के अवसर मिलेंगे। दशकों से पिछड़ेपन का दंश झेल रहे दोनों प्रदेशों के करीब सवा लाख लोग मुख्य धारा से जुड़ेंगे। इस सड़क के बनने से तमकुही से नेपाल की लगभग ढाई सौ किमी दूरी सिमट कर 96 किमी हो जाएगी, क्योंकि बेतिया से नेपाल की दूरी महज 50 किमी है। इससे दो प्रदेशों के बीच की दूरी कम हो जाएगी।
---इन परियोजनाओं को मिली स्वीकृति
-दुदही से सेवरही टू लेन-पडरौना बाइपास से सिधुआ स्थान होते दुदही
-नेबुआ से कप्तानगंज- चौड़ीकरण टू लेन
-कसया-तुर्कपट्टी-बभनौली होते तरयासुजान चौ़ड़ीकरण टू लेन
---फोरलेन का शीघ्र होगा शिलान्यास:डीएम-डीएम आन्द्रा वामसी ने बताया कि बेतिया-तमकुही मार्ग का शिलान्यास इस माह में होना है, जिसमें केंद्रीय भूतल मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल सकते हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार ने जनहित को ध्यान में रखते हुए फोरलेन बनाने की मंजूरी दी है। इस सड़क के निर्माण में 130 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होगी। सड़क के बनने से दोआबा में बसे लोगों को काफी राहत मिलेगी और पिछड़ापन दूर होगा। मुख्यधारा से जुड़ने से विकास को गति मिलेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।