लेखपालों को मिला सीयूजी नंबर
मंगलवार को तहसील सभागार में आयोजित एक समारोह में एडीएम कृष्ण लाल तिवारी ने सभी लेखपालों व राजस्व निरीक्षकों को बीएसएनएल का सिम सूची के अनुसार वितरित करते हुए निर्देशित किया कि यह नंबर चौबीस घंटे चालू रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर अधिकारी तत्काल संपर्क कर सकें
कुशीनगर : मंगलवार को तहसील सभागार में आयोजित एक समारोह में एडीएम कृष्ण लाल तिवारी ने सभी लेखपालों व राजस्व निरीक्षकों को बीएसएनएल का सिम सूची के अनुसार वितरित करते हुए निर्देशित किया कि यह नंबर चौबीस घंटे चालू रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर अधिकारी तत्काल संपर्क कर सकें। कुल 86 सिम वितरित करते हुए कहा कि शीघ्र ही पुलिस व लेखपाल तथा राजस्व निरीक्षकों के सीयूजी नंबरों से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा,जिससे पीड़ितों को राहत मिल सके। इससे भूमि संबंधी विवाद निपटाने में आसानी होगी। एसडीएम अजय नारायण ¨सह ने कहा कि सीयूजी नंबर से आपस में हल्का लेखपाल व राजस्व निरीक्षक निश्श़ुल्क बात कर सकेंगे। यह जरूर ध्यान रखा जाए कि सीयूजी नंबर कभी बंद न रहे। कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार मनोज तिवारी, नायब तहसीलदार अमित शेखर के अलावा लेखपाल निलेश रंजन राव, योगेंद्र गुप्ता समेत 80 लेखपाल व छह राजस्व निरीक्षकों को सिम दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।