Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    97.25 प्रतिशत अंक पाकर प्रभाकर यादव बनें 12वीं टापर

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 25 Jul 2022 12:31 AM (IST)

    93.75 प्रतिशत पाकर प्रिया पांडेय दूसरे स्थान पर ओशो को मिला तीसरा स्थान ...और पढ़ें

    Hero Image
    97.25 प्रतिशत अंक पाकर प्रभाकर यादव बनें 12वीं टापर

    97.25 प्रतिशत अंक पाकर प्रभाकर यादव बनें 12वीं टापर

    कुशीनगर : काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट, (सीआइसीएसई) बोर्ड के 12वीं का परिणाम रविवार की शाम को घोषित होते ही सेंट थ्रेसेस स्कूल के परीक्षार्थियों के चेहरे खिल उठे। टापरों की सूची में कुल आठ छात्र शामिल हैं। विद्यालय की टाप सूची में स्थान बनाने वाले छात्रों ने अपनी सफलता को कड़ी मेहनत का परिणाम बताया है। शिक्षक व स्वजन ने छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। सीआईएससीई बोर्ड की इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में छात्रों का दबदबा रहा। टाप लिस्ट में छह छात्र तथा दो छात्राएं शामिल हैं। परीक्षा परिणाम आते ही उनके घर बधाइयों का तांता लग गया। सेंट थ्रेसेस स्कूल पडरौना इस बोर्ड के तहत संचालित होने वाला जिले का इकलौता स्कूल है। प्रधानाचार्य फादर जोसेफ ने बताया कि स्कूल के प्रभाकर यादव 97.25 प्रतिशत अंक पाकर टापर बने हैं। वहीं प्रिया पांडेय 93.75 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे स्थान पर रहीं। ओशो ने 93.25, रितू कुमार 92.75, आदित्य प्रताप सिंह 92.50 व अंश श्रीवास्तव 92.50, आयुष कुमार 92.25 तथा कीर्ति सिंह ने 91.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल के टाप सूची में जगह बनाई है। आदित्य प्रताप सिंह व अंश श्रीवास्तव ने समान अंक पाकर सूची में अपना नाम दर्ज कराया है। 12वीं में कुल 65 छात्र पंजीकृत थे। परीक्षा में शामिल सभी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। स्कूल का रिजल्ट सौ प्रतिशत है। प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें