Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़कों के निर्माण के लिए उप मुख्यमंत्री को पत्र

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 19 Feb 2020 11:51 PM (IST)

    प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क से सुगौली चौराहे तक सड़क का निर्माण करा दिया जाए तो लोगों की राह आसान हो जाएगी। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सड़कों के निर्माण के लिए उप मुख्यमंत्री को पत्र

    कुशीनगर: सांसद विजय कुमार दूबे ने कुशीनगर की विभिन्न सड़कों के चौड़ीकरण व नवीनीकरण कराए जाने की मांग को लेकर डिप्टी सीएम एवं लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पत्र सौंपा है। सांसद ने उपमुख्यमंत्री को बताया कि कुशीनगर व महराजगंज जनपद को जोड़ने वाली कोटवा-घुघली मार्ग पर वाहनों के आवागमन को सुविधाजनक बनाने के लिए घुघली पुल तक चौड़ीकरण कराया जाना अति आवश्यक है। लक्ष्मीगंज पिच मार्ग से पकड़ियार बाजार तक चौड़ीकरण एवं नवीनीकरण, कुशीनगर के पनियहवा से महराजगंज जिले के सबया मार्ग तक 20 किमी तक चौड़ीकरण कराया जाना जनहित में है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क से सुगौली चौराहे तक सड़क का निर्माण करा दिया जाए तो लोगों की राह आसान हो जाएगी। सांसद ने कहा कि उपमुख्यमंत्री ने सभी मार्गों के निर्माण के लिए विभागीय अधिकारियों को लिखित आदेश दिया है। उन्होंने पडरौना नगर के समीपवर्ती खिरकिया पुल का शीघ्र निर्माण कराए जाने का आश्वासन दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें