Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    स्कूल, कालेज के आसपास बढ़ेगा पुलिस का मूवमेंट

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 19 Jun 2019 11:29 PM (IST)

    स्कूल कालेज पर पुलिस की अब विशेष नजर होगी। जिले भर में संचालित महिला महाविद्यालयों के अलावा उन सभी स्कूल कालेज के आस-पास पुलिस मुस्तैद नजर आएगी जहां छात्राओं का आना-जाना होता है।

    स्कूल, कालेज के आसपास बढ़ेगा पुलिस का मूवमेंट

    कुशीनगर : स्कूल, कालेज पर पुलिस की अब विशेष नजर होगी। जिले भर में संचालित महिला महाविद्यालयों के अलावा उन सभी स्कूल, कालेज के आस-पास पुलिस मुस्तैद नजर आएगी, जहां छात्राओं का आना-जाना होता है। इस नई व्यवस्था का मकसद छात्राओं को सुरक्षा प्रदान कर उनके लिए भयमुक्त वातावरण तैयार करना है। जी हां, जून के आखिर सप्ताह में सभी स्कूल, कालेज खुल जाएंगे। ऐसे में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक ने यह कदम उठाया है। निर्देश जारी किया है कि थाना प्रभारी व थानेदार अपने-अपने क्षेत्र स्थित स्कूल, कालेज तथा महिला महाविद्यालय व कोचिग संस्थानों को चिन्हित कर वहां गश्त बढ़ाएं। जिससे हर गतिविधियों पर नजर हो। इसके अलावा कालेज, कोचिग का रूट भी चिन्हित कर लें और इनके खुलने व बंद होने का समय भी। इन समयों पर विशेष सजगता बरती जाए। आस-पास सादे वर्दी में महिला तथा पुरुष पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया जाए, जिससे कि इन स्थानों पर छेड़खानी व फब्तियां कसने जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले सहजता से पुलिस के हत्थे चढ़ सकें। मनबढ़ इन युवकों पर गैंगस्टर व गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जाए। छात्राओं के लिए भयमुक्त वातावरण तैयार करना प्राथमिकता है। इसलिए पूरी मुस्तैदी से इसका अनुपालन कराया जाए। जिससे कि समाज में इसका सकारात्मक असर हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    --

    उपयुक्त न हो कोचिग का समय तो पुलिस को बताएं

    -अगर कोचिग जाने वाली छात्राओं का समय उपयुक्त न हो, बहुत सुबह या देरशाम हो तो वे या उनके अभिभावक इसकी सूचना 9454417371 पर दे सकते हैं। पुलिस संबंधित कोचिग संस्थान से संपर्क कर समय परिवर्तित कराएगी। अगर कोई मनबढ़ किसी छात्रा को परेशान कर रहा हो तो वह इसकी सूचना भी उक्त नंबर पर दे सकेगी। पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित के विरुद्ध सख्त कदम उठाएगी। सूचना देने वाले अभिभावक या छात्रा की पहचान गोपनीय रहेगी।

    ----

    अगले सप्ताह स्कूल, कालेज खुल रहे हैं, इन जगहों पर पुलिस का मूवमेंट बढ़ाया जाएगा। ताकि छात्राओं को किसी तरह की दिक्कत न होने पाए। थानेदारों को इसके कड़ाई से अनुपालन के निर्देश दिए गए हैं, लापरवाही पर उनकी जवाबदेही भी तय होगी। छात्राओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह सजग है।

    -राजीव नारायण मिश्र, एसपी

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप