ट्रांजिट विजिट पर कुशीनगर आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुटा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को कुशीनगर एयरपोर्ट का दौरा करेंगे। बिहार दौरे के क्रम में वे यहां उतरेंगे। प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुट गया है। एसडीएम ने होटल प्रबंधकों के साथ आवास और खानपान व्यवस्था को लेकर बैठक की। पीएम मोदी का कुशीनगर एयरपोर्ट पर यह पांचवां दौरा होगा जो एयरपोर्ट के विकास का साक्षी है।

जागरण संवाददाता, कुशीनगर। बिहार राज्य के दौरा के क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 जून को कुशीनगर एयरपोर्ट पर आएंगे। पीएम के इस संभावित कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक अमला तैयारियों में जुट गया है। पीएम विमान से यहां आएंगे। तत्पश्चात हेलीकॉप्टर से बिहार जाएंगे। कुशीनगर एयरपोर्ट पर आने का उनका यह पांचवां अवसर है।
सोमवार को एसडीएम आशुतोष कुमार ने पीएम के स्टाफ, एसपीजी और प्रोटोकाल से जुड़े राज्य सरकार के अधिकारियों व मंत्रियों के आवासीय व खानपान व्यवस्था को लेकर होटल प्रबंधकों के साथ बैठक की।
तहसील कार्यालय में हुई बैठक के दौरान एसडीएम ने होटल प्रबंधकों से व्यवस्था संबंधी जानकारी ली और तैयारी रखने का निर्देश दिया। इसके पूर्व डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने होटल रायल रेजिडेंसी, लोट्स निक्की, द इंपीरियल आदि का निरीक्षण किया। बैठक में वीरेंद्र तिवारी, प्रकाश माथुर, विनय गौर, रितेश दूबे आदि प्रबंधक शामिल रहे।
पांचवीं बार कुशीनगर आयेंगे पीएम
वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम की हेलीकॉप्टर फ्लीट तत्कालीन एयर स्ट्रिप पर लैंड की थी। तब निर्माण कार्य जोरों पर था। पुनः 2021 में प्रधानमंत्री विमान से यहां उद्घाटन करने आए। 2023 बुद्ध पूर्णिमा को तीसरी बार और छह मार्च तक 24 को चौथी बार उनका आगमन हुआ था। एयरपोर्ट के विकास यात्रा के साक्षी प्रधानमंत्री का यह पांचवां दौरा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।