Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झंडा जुलूस के साथ शुरू हुआ डोल मेला

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 22 Aug 2022 11:13 PM (IST)

    नगर में सोमवार की शाम कड़ी सुरक्षा के बीच दो दिवसीय डोल मेले का शुभारंभ झंडा जुलूस के साथ हुआ।

    Hero Image
    झंडा जुलूस के साथ शुरू हुआ डोल मेला

    झंडा जुलूस के साथ शुरू हुआ डोल मेला

    कुशीनगर: नगर में सोमवार की शाम कड़ी सुरक्षा के बीच दो दिवसीय डोल मेले का शुभारंभ झंडा जुलूस के साथ हुआ। कोरोना के चलते दो वर्ष बाद मेला लगने के कारण शहर व गांव के लोग उमड़ पड़े। जुलूस में 11 अखाड़ों के युवा कलाकारों ने हैरतअंगेज करतब दिखा कर लोगों को रोमांचित कर दिया। महावीरी सेवा दल की झांकी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रूप धारण किए कलाकार सुरक्षा गार्डों के साथ जैसे ही सड़क पर आए तो सब लोग चौंक उठे। बच्चे, बूढ़े, जवान सभी गगनभेदी जयघोष करने लगे। श्री विश्वकर्मा सेवा दल, श्रीकृष्ण बाल सेवा दल, हिंदू सम्राट दल, श्री वीर हनुमान सेवा दल, शिव सेना अखाड़ा, क्रांतिदल अखाड़ा, एकता सेवा समिति, श्रीराम सेवा दल आदि अखाड़ों की झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं। बच्चों के मनोरंजन के लिए झांकियों के साथ कई तरह के कार्टून बनाए गए थे। एसडीएम गोपाल शर्मा, सीओ पीयूष कांत राय, एसएचओ डा. आशुतोष कुमार तिवारी के नेतृत्व में टीम मुस्तैद रही। श्रद्धालुआें द्वारा जलूस में शामिल लोगों को जलपान कराया गया। ईओ प्रेमशंकर गुप्ता, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमरजीत यादव, हियुवा नेता ओमप्रकाश वर्मा, सभासद विजय सिंह, जितेंद्र मद्धेशिया, अमेरिकन खरवार, अरमान खान, सिकंदर, गोपाल शर्मा, कुश मद्धेशिया, दीपू निषाद, मंटू मद्धेशिया, संतोष मद्धेशिया, राकेश जायसवाल, ओमप्रकाश जायसवाल, राधे मद्धेशिया, डा. छेदी शर्मा, अमरचंद हिन्दुस्तानी, विनोद गिरि, दिवाकर चौबे आदि मौजूद रहे। प्रशासन हुआ सख्त तो बनी व्यवस्था डोल मेला को लेकर सुबह सूचना मिली कि सभी अखाड़ों द्वारा निर्धारित से अधिक स्पीकर ट्रालियों पर बांधा जा रहा है। कुछ स्थानों पर बज रहे डीजे में लगे बेस से जब ध्वनि गूंजी तो कंपन होने लगा। लोगों की शिकायत थाने पहुंचने लगी। इसे गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी संजय सिंह व सनी कुमार जावला ने एक-एक अखाड़ों के अध्यक्षों को बुलाकर डीजे की ध्वनि बंद कराई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner