नहीं हुआ समाधान, मिला सिर्फ आश्वासन
नगर कोतवाली में डीएम-एसपी ने सुनी समस्या अधिकतर मामलों में टीम गठित करने के दिए निर्देश

नहीं हुआ समाधान, मिला सिर्फ आश्वासन
कुशीनगर :थाना समाधान दिवस पर इस बार भी पीड़ितों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ और उन्हें आश्वासन दे घर भेज दिया गया। पडरौना नगर कोतवाली में पहुंचे डीएम, एसपी ने पीड़ितों की समस्याएं सुनीं और समाधान के निर्देश दिए। अधिकतर मामले भूमि विवाद से जुड़े थे, इसलिए निस्तारण के लिए पुलिस व राजस्व टीम को सौंप दिया गया। इस तरह हर बार की तरह इस बार भी फरियाद लेकर आए लोग अश्वासन पाकर चले गए।
नगर कोतवाली में एसडीएम महात्मा सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित हुआ। आयोजन के दौरान पहुंचे डीएम एस राजलिंगम व एसपी धवल जायसवाल ने लोगों की समस्याएं सुनीं। जंगल खिरकिया, रामधाम विशुनपुरा से समूह में आए लोगों ने सार्वजनिक भूमि पर कब्जे का मुद्दा उठाया। अधिकारियों ने राजस्व-पुलिस टीम को निस्तारण के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि थाना समाधान दिवस शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। आयोजन के दौरान आए पीड़ितों की सुन अधिकारी-कर्मचारी उन्हें प्राथमिकता के आधार पर न्याय दिलाएं। एसपी ने कहा कि पुलिस से जुड़े मामले बिना समय लगाए निस्तारित कराए जाएं। राजस्व से जुड़े मामलों में अधिकारी-कर्मचारी का सहयोग लेकर उसका निस्तारण कराएं। आयोजन के दौरान पुलिस व राजस्व से जुड़े कुल 16 मामले आए, जिनमें चार मौके पर ही निस्तारित किए गए। कोतवाल निर्भय कुमार सिंह सहित पुलिस व राजस्वकर्मी मौजूद रहे।
अहिरौली बाजार संवाददाता के अनुसार समाधान दिवस में पुलिस व राजस्व के 11 मामले आए। एक भी मामले का निस्तारण नहीं हो पाया। भूमि विवाद के मामलों में संयुक्त टीम को मौके पर जाकर विवाद निस्तारित करने के निर्देश दिए गए। दारोगा सुनील कुमार सिंह, लेखपाल निरमा भारती, संजय सिंह, नीरज कांत आदि मौजूद रहे।
मंसाछापर संवाददाता के अनुसार सीओ सदर कुंदन कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में कुल आठ मामले आए। इसमें पुलिस से जुड़े दो तथा राजस्व के एक सहित तीन मामले मौके पर ही निस्तारित कर दिए गए। अन्य मामलों में संयुक्त टीम गठित कर सीओ ने मामलों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। एसएचओ रामचंद्र राम, दारोगा विपिन यादव आदि मौजूद रहे।
नेबुआ-नौरंगिया संवाददाता के अनुसार आयोजन के दौरान राजस्व के सात व पुलिस के दो समेत कुल नौ मामले आए। पुलिस से जुड़े दोनों ही मामलों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। अन्य मामलों में टीम गठित की गई। एसएचओ गिरीजेश उपाध्याय, एसआई भरथ राम मिश्र, दारोगा उमेश यादव, दीपक सिंह, राजस्व निरीक्षक मदन मिश्र, लेखपाल पवन वर्मा, नीरज दूबे, विनय सिंह, शालिनी आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।