UP News: नारायणी में नाव पलटी, तैर कर जान बचाए लोग; सात साल पहले भी हुआ था हादसा
खड्डा के शाहपुर में नारायणी नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा टल गया नाव पर सवार पांच लोग तैरकर सुरक्षित बच गए। नदी के उस पार खेत में काम करने जा रहे ग्रामीणों को नाव पलटने से भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि पुल न होने के कारण उन्हें जान जोखिम में डालकर नदी पार करनी पड़ती है।

जागरण संवाददाता, खड्डा। थानाक्षेत्र के गांव शाहपुर के सामने रविवार की सुबह नारायणी नदी उसपार खेत जा रहे लोगों की नाव किनारे पहुंचने से 15 मीटर पहले ही डूब गई। हालांकि नाव पर सवार पांच लोग तैर कर अपनी जान बचाने में सफल रहे।
नारायणी नदी इस पार के आधा दर्जन से अधिक गांवों के लोग कृषि कार्य को लेकर बरसात में उफनती नारायणी को पार कर दूसरी ओर जाने को मजबूर हैं। हनुमानगंज थाना क्षेत्र के गांव हनुमानगंज के टोला पड़रहवा के रहने वाले रामचरित यादव, मोती चौहान, बलराम चौहान, रामकुंवर यादव व रामप्रसाद चौहान सुबह नदी उसपार नाव पर सवार होकर खेत में काम करने जा रहे थे।
नाव किनारे पर पहुंचने के पहले ही तेज धारा में पलट गई। नाव सवार पांचों व्यक्ति तैर कर सुरक्षित किनारे पर पहुंच गए। रामचरित यादव ने बताया कि जान बचाना बहुत मुश्किल था। हर पल मृत्यु सामने दिख रही थी। हाथ थक चुके थे। हिम्मत के बल पर किनारे पहुंच हमने अपनी जान बचाई।
पुल होता तो नहीं करते नाव से नदी पार
खड्डा : नारायणी नदी के इस पार के गांव गैनही, मदनपुर, सिसवा गोपाल, भैसहा, पकड़ी बृजलाल, भगवानपुर, लक्ष्मीपुर पड़रहवा, नौतार, शाहपुर आदि गांवों के लोगों की खेती नदी उसपार है। ऐसे में ग्रामीण कृषि कार्य के लिए नदी उसपार बाढ़ के दौरान भी जान जोखिम में डालकर जाने को मजबूर हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पलटून पुल भी बहुत कम समय के लिए लगता है। पक्के पुल निर्माण से ही हमारी राह आसान होगी।
सात वर्ष पहले नाव दुर्घटना में गई थी एक की जान, दूसरा लापता
खड्डा : 20 अगस्त 2018 में मदनपुर सुकरौली व गैनही गांव के आधा दर्जन लोग नारायणी नदी को पार कर खेत जा रहे थे। इसी दौरान नाव पलट गई। नाव पर सवार छह लोगों में से चार लोग तैर कर अपनी जान बचा ली थी।
लोगों ने गैनही निवासी रामदरश को किसी तरह से नदी से बाहर निकाला। कुछ ही देर में उन्होंने दम तोड़ दिया। मदनपुर गांव के रहने वाले कोलाही उफनती नारायणी में लापता हो गए। जिनका अभी तक कोई पता नहीं चल सका।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।