Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर पालिका लगाएगी 18 आरओ प्लांट, मुफ्त मिलेगा पानी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 05 Aug 2021 12:02 AM (IST)

    कुशीनगर की पडरौना नगर पालिका नागरिकों को शुद्ध पानी उपलब्ध कराने के लिए केंद्रीय वित्त योजना से 7.50 लाख रुपये खर्च कर आरओ प्लांट लगाएगी जलजनित बीमारि ...और पढ़ें

    Hero Image
    नगर पालिका लगाएगी 18 आरओ प्लांट, मुफ्त मिलेगा पानी

    कुशीनगर: सीमा विस्तार के बाद शहर में शामिल किए गए सभी 18 गांवों में नगरपालिका की ओर से आरओ प्लांट लगाकर नागरिकों को शुद्ध जल मुहैया कराया जाएगा। केंद्रीय वित्त योजना से मिले धन से लगाए जाने वाले आरओ प्लांट पर लगभग 7.50 लाख रुपये खर्च होंगे। तीन माह में सभी प्लांटों को स्थापित करने का लक्ष्य है। जलजनित बीमारियों को देखते हुए नपा बोर्ड की ओर से यह निर्णय लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पडरौना नगरपालिका की सीमा विस्तार के बाद अगल-बगल के 18 गांवों को शहर में शामिल किया गया है। इन गांवों में शहरी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए धीरे-धीरे नपा की ओर से कदम उठाए जा रहे हैं। गांवों में शुद्ध जल की कमी गंभीर समस्या है। इंडिया मार्क हैंडपंप खराब होने की वजह से लोग देसी पंप का पानी पीते हैं। कुशीनगर जिला पहले से जलजनित बीमारियों की चपेट में है। व्यवस्था बनाई गई है कि गैलन लेकर लोग प्लांट पर आएंगे और मुफ्त में आरओ का पानी ले जाएंगे। नपा के इस निर्णय से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी।

    नगर पालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल ने कहा कि

    नगर में शामिल किए गए गांवों में ओवरहेड का इंतजाम नहीं है। सभी जगह ओवरहेड टैंक बनवाना अभी संभव भी नहीं है। इन गांवों में आरओ प्लांट स्थापित कराकर लोगों को निश्शुल्क शुद्ध जल मुहैया कराया जाएगा। प्लांट पर आकर लोग अपने गैलन में पानी भरकर ले जाएंगे।

    पुलिसकर्मियों व फरियादियों को मिलेगा शुद्ध जल

    एसपी सचिन्द्र पटेल ने सदर कोतवाली परिसर में जन सहयोग से लगे आरओ प्लांट का शुभारंभ किया। इस मौके पर नगर के डाक्टर तथा प्रमुख लोग मौजूद रहे।

    एसपी ने कहा कि आरओ प्लांट होने से अब पुलिसकर्मियों के साथ साथ फरियादियों को भी शुद्ध जल की सुविधा मिलेगी। आपसी समन्वय तथा सहयोग से ही सामाजिक कार्य संपन्न होते हैं। सहयोग की भावना हर इंसान के भीतर होनी चाहिए। नागरिक तथा चिकित्सक वर्ग द्वारा किया गया सहयोग सराहनीय है। इससे पूर्व एसपी ने फीता काटकर परिसर में लगे आरओ प्लांट का शुभारंभ किया। कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार सिंह, डा. संजीव श्रीवास्तव, डा.अरूण श्रीवास्तव, डा. राजीव मिश्र, डा. पीएन राय, डा. विनीत जायसवाल, डा. मनोज यादव, पंकज चौबे, सुभाष गौतम, मोतीलाल, अकबर अली आदि मौजूद रहे।