ज्ञान वृद्धि में पुस्तकालय छात्रों के सबसे बड़े सहायक
कुशीनगर में भिक्षु बुद्धमित्र की 95 वीं जयंती पर हुआ पुस्तकालय का लोकार्पण वक्ताओं ने कहा इससे छात्रों को होगी सुविधा।
कुशीनगर: इंस्टीच्यूट आफ स्पिरिचुअल कल्चर के संस्थापक अध्यक्ष व वर्ल्ड बुद्धिस्ट कल्चरल आर्गेनाइजेशन के पूर्व अध्यक्ष भिक्षु ज्ञानजगत ने कहा कि पुस्तकालय ज्ञान वृद्धि में सबसे बड़ा सहायक है। पुस्तकें व्यक्ति के अकेलेपन को भी दूर करती हैं।
वह शनिवार को भिक्षु बुद्धमित्र की 95 वीं जयंती के अवसर पर योग ध्यान केंद्र परिसर में भिक्षु बुद्धमित्र पुस्तकालय का उद्घाटन कर रहे थे। कहा कि कुशीनगर में पुस्तकालय की कमी थी। इस पुस्तकालय से पर्यटकों, शोधकर्ताओं को लाभ मिलेगा। उन्होंने पुस्तकालय के लिए स्वामी विवेकानंद का साहित्य दान में दिया। इसके पूर्व बुद्धमित्र की प्रतिमा पर पुष्पार्चन कर भिक्षुओं ने बुद्ध वंदना की। स्वागत करते हुए संजीव कुमार उपाध्याय ने बताया कि इस पुस्तकालय में दुर्लभ पुस्तकों व अभिलेखों का संग्रह है। बताया कि भविष्य में विभिन्न बौद्ध देशों की भाषाओं में साहित्य उपलब्ध कराया जाएगा। आभार व संचालन उपाध्याय ने किया। भंते विमलकीर्ति, भंते विनय कीर्ति, भंते शील रतन, सुरेश प्रसाद गुप्त, पन्नालाल, शकुंतला उपाध्याय, महेंद्र दूबे, भगत गुप्त आदि उपस्थित रहे।
शिक्षकों की रचनात्मकता का प्रतीक हैं टीएलएम
छात्रों को बोझिल शिक्षा से बचाने के लिए टीचिग लर्निंग मैटेरियल (टीएलएम ) कारगर साबित होता है। इसके माध्यम से छात्र सरल व रोचक तरीके से सीखते हैं। शिक्षकों से यह अपेक्षा की जाती है कि वे अधिक से अधिक रचनात्मक होकर टीएलएम बनाएं व उन्हें साझा करें। टीएलएम शिक्षकों की रचनात्मकता व परिश्रम का प्रतीक है।
यह बातें भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र ने कही। वह शनिवार को प्राथमिक विद्यालय राजापाकड़ में आयोजित बरवा राजापाकड़ न्याय पंचायत स्तरीय टीएलएम प्रदर्शनी एवं शिक्षा चौपाल में शिक्षक, अभिभावक व बच्चों को संबोधित कर रहे थे। कहा कि नवाचार के चलते परिषदीय विद्यालय अब निजी विद्यालयों से बेहतर साबित हो रहे हैं। गुणवत्तायुक्त शिक्षा से छात्रों का भविष्य बेहतर होगा। बीईओ अजय कुमार तिवारी ने कहा कि मिशन प्रेरणा के तहत टीएलएम मेला व शिक्षा चौपाल में शिक्षकों ने उत्साह, लगन व निष्ठा से प्रतिभाग किया है शीघ्र ही तमकुही प्रेरक ब्लाक बनेगा। प्राथमिक विद्यालय राजापाकड़ के शिक्षकों द्वारा निर्मित टीएलएम को प्रथम स्थान व सपही खास को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
प्राशिसं अध्यक्ष शंभू यादव, मंत्री देवेंद्र ओझा, जूनियर शिक्षक संघ के अध्यक्ष रामप्रकाश शर्मा, मंत्री अंजनी सिंह पटेल, अटेवा अध्यक्ष अजय सिंह, आयोजक सुजीत कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।