Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: साहिबा बानो ने खुशी बनकर इंद्र कुमार से की शादी, सुहागरात में प्रेमी संग मिलकर गला काटा

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 09:50 AM (IST)

    मध्यप्रदेश के इंद्र कुमार तिवारी की हत्या का पर्दाफाश हुआ जो शादी के लिए गोरखपुर गए थे। साहिबा बानो नामक महिला ने 18 एकड़ जमीन हड़पने के लिए फर्जी शादी रचाई और प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी। कुशीनगर पुलिस ने 400 सीसीटीवी कैमरों और 700 वाहनों की जांच के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।

    Hero Image
    बाएं इंद्र कुमार तिवारी व साहिबा बानो उर्फ खुशी तिवारी। सौ. पुलिस मीडिया सेल

     जागरण संवाददाता, कुशीनगर। मध्यप्रदेश के सिहोर में कथावाचक के सम्मुख शादी न होने की समस्या साझा करने वाले जबलपुर के इंद्र कुमार का इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो ही उनके लिए काल बन गया। 600 किलोमीटर दूर गोरखपुर में बैठी साहिबा बानो ने इंद्र कुमार की 18 एकड़ भूमि हड़पने के लिए न केवल फर्जी शादी रचाई बल्कि हत्या का षड़यंत्र रचकर उसे अंजाम तक पहुंचाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंद्र कुमार को जाल में फंसाने के लिए प्रेमी-प्रेमिका ने खुद को भाई-बहन बताया और शादी के लिए कुशीनगर ले जाकर हत्या कर दी। 400 सीसी कैमरों और 700 वाहनों को खंगालने के बाद तीन हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर कुशीनगर पुलिस ने घटना का पर्दाफाश कर दिया।

    पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने रविवार को प्रेसवार्ता में बताया कि छह जून को हाटा कोतवाली के चकनीलकंठ उपासपुर गांव के पास झाड़ियों के बीच अधेड़ का खून से सना शव मिला था। उनकी पहचान 45 वर्षीय इंद्र कुमार तिवारी के रूप में हुई जो मध्यप्रदेश, जबलपुर स्थित मझौली के पड़वार के रहने वाले थे। आठ जून को हाटा कोतवाली पहुंची जबलपुर पुलिस ने बताया कि इंद्र कुमार तिवारी शादी करने के उद्देश्य से तीन जून को गोरखपुर के लिए चले थे। स्वजन ने उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई है।

    शव की पहचान इंद्र कुमार के रूप में होने के बाद कुशीनगर पुलिस ने मोबाइल काल डिटेल, सर्विलांस और मुखबिरों की मदद से हत्याकांड के पर्दाफाश में जुट गई। पुलिस ने इस मामले में गोरखपुर, झंगहा के मीठाबेल की साहिबा बानो उर्फ खुशी तिवारी, बिछिया कालोनी में रहने वाले देवरिया, गौरीबाजार स्थित सांडा के मूल निवासी कौशल कुमार तथा झंगहा के सोनबरसा स्थित कोनी के रहने वाले शमशुद्दीन अंसारी को तितला गांव के पास ढाबे से गिरफ्तार किया। हत्यारोपितों ने पूछताछ में इंद्र कुमार की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंकने का जुर्म स्वीकार किया। घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद हो गया है।