Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जर्मनी तक पहुंची कुशीनगर विपश्यना केंद्र की पहचान

    प्रशिक्षण लेने के बाद रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए। बातचीत में उन्होंने बताया कि केंद्र से पहली बार विपश्यना साधना का प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ था। कहा कि उन्हें यहां प्रथम प्रशिक्षाणार्थी होने का गौरव प्राप्त किया है।

    By JagranEdited By: Updated: Sun, 29 Nov 2020 06:06 PM (IST)
    Hero Image
    जर्मनी तक पहुंची कुशीनगर विपश्यना केंद्र की पहचान

    जागरण संवाददाता, कुशीनगर : भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली कुशीनगर के धूरिया भाठ नामक स्थान पर स्थापित विपश्यना केंद्र की पहचान देश ही नहीं विदेश तक पहुंच चुकी है। अनेक विदेशी यहां आकर बुद्ध के बताए मार्ग पर चलते हुए विपश्यना के माध्यम से सुख और शांति की तलाश कर रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं जर्मनी से आए पेशे से इंजीनियर प्रवासी भारतीय महेंद्र गायकवाड़।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह यहां 10 दिनों पूर्व प्रशिक्षण लेने पहुंचे थे। प्रशिक्षण लेने के बाद रविवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए। बातचीत में उन्होंने बताया कि केंद्र से पहली बार विपश्यना साधना का प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ था। कहा कि उन्हें यहां प्रथम प्रशिक्षाणार्थी होने का गौरव प्राप्त किया है। यहां से जाने के बाद जर्मनी सहित फ्रांस, ब्रिटेन आदि स्थित साधना केंद्रों में प्रशिक्षण देने का कार्य करूंगा। नौ वर्षों से जर्मनी में रह रहे गायकवाड़ पहले से ही इस विधा से जुड़े हैं। महाराष्ट्र के मूल निवासी गायकवाड़ जर्मनी में रहते हुए जर्मनी के अतिरिक्त फ्रांस, ब्रिटेन आदि देशों में स्थित साधना केंद्रों पर अपनी सेवाएं देते रहते हैं। अब वे यूरोप के अन्य देशों में भी केंद्र खोलकर विपश्यना साधना का प्रशिक्षण देने का कार्य करेंगे। जाते समय उन्होंने प्रशिक्षक सज्जन कुमार गोयंका और केंद्र संचालक मुकेश मित्तल के प्रति आभार ज्ञापित किया।

    विपश्यना शिविर में शामिल हुए विधायक, की साधना

    धम्म काय विपश्यना साधना केंद्र धुरिया भाठ (कुशीनगर) में चल रहे 10 दिवसीय साधना शिविर के अंतिम दिन विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी भी शरीक हुए और साधना की। पहली बार यहां पहुंचे विधायक ने केंद्र का निरीक्षण भी किया। उन्होंने केंद्र की कुछ समस्याओं के निस्तारण के लिए मौके से ही अधिकारियों से बात की। केंद्र संचालक मुकेश मित्तल ने विधायक का स्वागत किया। सज्जन कुमार गोयंका, भूमिधर, श्याम सुंदर अग्रवाल, सुधांशु तिवारी, बृजबिहारी शर्मा आदि उपस्थित रहे।