एक ही बाइक पर तीन लोग… पुलिस ने चेकिंग में पूछी वजह तो साध ली चुप्पी, कागज दिखाने को कहा तो उड़ गए होश
पुलिस ने चार बाइक और एक बोलेरो के साथ तीन अंतरप्रांतीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। ये चोर बिहार और उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में चोरी के वाहन बेचते थे। पुलिस ने महुअवा कांटा के पास चेकिंग के दौरान उन्हें पकड़ा जब वे एक बाइक पर सवार होकर भागने की कोशिश कर रहे थे। पूछताछ में पता चला कि उनके पास चोरी की गाड़ियां हैं।
जागरण संवाददाता, कुशीनगर। चोरी की चार बाइक व एक बोलेरो संग तीन अंतरप्रांतीय वाहन चोरों को पटहेरवा थाना पुलिस टीम ने सोमवार को पकड़ा। इनकी पहचान गोलू पाल व अजीत गौड़ निवासी पुरखास दुखहरन टोला थाना गोपालपुर, गोपालगंज बिहार, महमूद आलम निवासी कुचिया पिपरा थाना पटहेरवा कुशीनगर के रूप में हुई।
पुलिस की पूछताछ में चोरों ने बताया कि चोरी करने के बाद वाहन को छिपा देते थे। बाद में बिहार व उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों मेंं कम कीमत पर बेचने का कार्य करते थे। बरामद वाहनों को भी बेचने की तैयारी में लगे थे।
सोमवार को थाना प्रभारी पटहेरवा विनय मिश्र पुलिस टीम संग महुअवा कांटा के समीप वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवक तेज गति से फाजिलनगर की ओर से आते दिखाई दिए।
संदेह होने पर पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो वे बाइक पीछे मोड़ कर भागने लगे। पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा। भागने का कारण व बाइक के कागजात के बारे में पूछा तो युवक चुप हो गए।
थाना प्रभारी ने बताया कि जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो बताए कि बाइक चोरी की है, कोई कागजात नहीं है। चोरी कर रखी गई तीन और बाइक व एक बोलेरो की भी बात स्वीकारी।
उनकी निशानदेही पर लछिया देवरिया से बोलेरो, महुअवां काटा के समीप झाड़ियों में छिपा कर रखी गई एक बाइक व कुचिया मठिया से दो बाइक बरामद की गई।
मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार वाहन चोरों को न्यायालय ले जाया गया, जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस यह पता करने में जुटी है कि उनके तार कहां-कहां से जुड़े हैं और वाहन कहां से चोरी किए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।