कुशीनगर में RSS जिला सह संघचालक के पुत्र की हत्या में दारोगा व सिपाही लाइन हाजिर, निर्मम हत्या से आक्रोश
कुशीनगर में आरएसएस के जिला सह संघचालक के पुत्र की हत्या से आक्रोश है। अखिल भारतीय गहरवार क्षत्रिय महासभा और अन्य संगठनों ने प्रदर्शन किया जिसमें यादव परिवार के मकान को गिराने 50 लाख रुपये की मदद और मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग की गई। डीआइजी एस चनप्पा ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया और दो पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर किया।

जागरण संवाददाता, कुशीनगर। आरएसएस के जिला सह संघचालक के पुत्र की निर्मम हत्या को लेकर शनिवार को जिले में आक्रोश दिखा। पोस्टमार्टम के बाद सुबह 11 बजे शव घर लाया गया तो अखिल भारतीय गहरवार क्षत्रिय महासभा व अन्य संगठनों ने स्वजन संग प्रदर्शन शुरू कर दिया।
उनका कहना था कि हत्या करने वाले यादव परिवार का मकान उनकी भूमि पर है, बुलडोजर चला कर उसे गिराया जाए। पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये की मदद और मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए। देर शाम पहुंचे डीआइजी एस चनप्पा ने आरोपितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए हलका दारोगा रामप्रवेश सिंह व सिपाही आदर्श को लाइनहाजिर कर दिया।
गांव पुलिस छावनी में तब्दील रहा। कुबेरस्थान थाना के गांव सेमरा हर्दो निवासी आरएसएस के जिला सह संघचालक इंद्रजीत सिंह के छोटे पुत्र उत्कर्ष सिंह की शुक्रवार की रात आठ बजे निर्मम हत्या कर दी गई थी। खेत में पशु चराने से मना करने से नाराज बगलगीर यादव परिवार के युवकों ने सहयोगियों संग मिलकर धारदार हथियार, लाठी- डंडा से पीटकर घटना को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें- कुशीनगर में RSS जिला सह संघसंचालक के बेटे को घेर कर उतारा मौत के घाट, तीन गिरफ्तार
घटना को लेकर शुक्रवार रात से ही लोगों में चल रहा आक्रोश शनिवार सुबह बढ़ गया। स्थानीय नेताओं के सेमरा पहुंचते ही भीड़ बढ़ गई। इसी बीच पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर स्वजन पहुंचे तो भीड़ ने प्रदर्शन शुरू कर दिया।
लगभग तीन घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद पुलिस ने किसी तरह समझा बुझाकर लोगों को शांत कराया। आरोपितों पर कार्रवाई के आश्वासन पर स्वजन ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।