यूपी के इस जिले में 210 शातिर पुलिस की रडार पर, थानेवार बनी लिस्ट, अभियान चलाकर किया जाएगा जेल के अंदर
कुशीनगर पुलिस ने बिहार और नेपाल से जुड़े 210 शातिर अपराधियों को चिन्हित किया है। इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है और बाहरी गैंग से संपर्क की भी जांच हो रही है। थानावार अपराधियों की पहचान की गई है और उनके सहयोगियों पर भी नजर रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जल्द ही इन अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जागरण संवाददाता, कुशीनगर। बिहार व नेपाल से जुड़े कुशीनगर में सक्रिय शातिर अपराधियों की पहचान कर पुलिस उनकी कुंडली खंगाल रही है, जिससे इन पर नकेल कसा जा सके।
छानबीन में पता चला है कि हाल के दिनों में सामने आई घटनाओं के अलावे बीते कुछ वर्षों में हुई संगीन अपराध की घटनाओं में भी इन अपराधियों की ही भूमिका रही। इतना ही नहीं शातिर इन अपराधियों का संपर्क बाहरी गैंग के बदमाशों से भी हैं, जो मौका देख यहां घटनाओं को अंजाम दे कानून-व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं। ऐसे में पुलिस के रडार पर आए जिले के शातिर यह अपराधी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस द्वारा उठाए गए इस कदम का मकसद अपराधियों पर नकेल कस अपराध पर काबू पाना है। इसके तहत पुलिस ने बीते पांच से दस वर्षों में सक्रिय अपराधियों को चिन्हित कर उनकी कुंडली तैयार की है। इसमें कौन अपराधी, कब और किस घटना में शामिल रहा, उसके खिलाफ क्या कार्रवाई हुई। अपराधी जेल में है, या बाहर।
जमानत पाए अपराधियों के जमानत लेने वाले लोग कौन हैं, तथा इन अपराधियों की मौजूदा स्थिति क्या है, का उल्लेख है। थानावार दस-दस शातिर अपराधी चिन्हित किए गए हैं, जो अपराध में लिप्त हैं। पुलिस की इन पर पैनी नजर है।
सक्रिय इन अपराधियों पर शिकंजा कसने को लेकर पुलिस की नजर इन अपराधियों के संपर्क में रह रहे लोगों पर भी है, जिससे कि अपराधी अपने मकसद में कामयाब न होने पाए। चिन्हित अपराधियों पर थाने के साथ-साथ इन पर नकेल कसने को लेकर गठित विशेष टीम की भी नजर है।
जल्द ही अभियान चलाकर चिन्हित अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए पुलिस इन अपराधियों पर शिकंजा कस कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने का कार्य करेगी।
अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए जनपद में थानावार दस-दस सहित कुल 210 अपराधियों को चिन्हित किया गया है। इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि अपराधियों में भय हो और समाज में इसका सकारात्मक असर हो। अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर जल्द ही जनपद में विशेष अभियान शुरु होगा।
-संतोष कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।