गरीबी का फायदा उठाकर मां को दी लालच, बेटे का मतांतरण करने के बाद जबरन मदरसे में रखा
कुशीनगर में एक गरीब परिवार को आर्थिक प्रलोभन देकर 15 वर्षीय हिंदू बालक बिपिन कुशवाहा का मतांतरण कराने का मामला सामने आया है। आरोपी मजीबुर्रहमान ने बिपिन का नाम बदलकर नूर आलम रख दिया था और उसे मदरसे में रखा था। पीड़ित मां राबड़ी देवी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस दूसरे बेटे के मतांतरण की भी जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, कुशीनगर । अब तक महिलाओं के मतांतरण को लेकर ही क्षेत्र में चर्चा बनी हुई थी कि गरीब परिवार को आर्थिक प्रलोभन देकर बालक के मतांतरण कराने और जबरन मदरसे में रखने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मतांतरण कराने के बाद खड्डा के कोहरगड्डी मदरसे के प्रधानाचार्य आरोपित मजीबुर्रहमान ने 15 वर्षीय हिंदू बिपिन कुशवाहा का नाम बदलकर नूर आलम रख दिया था।
हनुमानगंज थाना के गांव मंसाछापर निवासी पीड़ित मां राबड़ी देवी की तहरीर पर सोमवार को खड्डा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को न्यायालय भेजा, जहां से उसको जेल भेज दिया गया। राबड़ी देवी के पति महेंद्र कुशवाहा को एक मामले में जेल जाना पड़ा था।
उनको दस वर्ष तक जेल में रहना पड़ा। मुखिया के लंबे समय तक जेल में रहने के कारण घर की माली हालत काफी बदतर हो गई। इसी बीच लगभग चार वर्ष पूर्व महराजगंज के भितौली थाना के पकड़ी दीक्षित का रहने वाला मजीबुर्रहमान, जो खड्डा थाना के गांव कोहरगड्डी के मदरसे में प्रधानाचार्य था, अपने जाल में महिला को फंसाया।
प्रलोभन देकर बेटे का कराया मतांतरण
कपड़ा, भोजन, शिक्षा व धन आदि का प्रलोभन देकर उसके पुत्र का मतांतरण कराया और मदरसे में ही रख लिया। महिला पर भी जबरन नमाज पढ़ने व धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। बताया जा रहा है कि डर के मारे मां भी नमाज पढ़ने व मजार पर जाने लगी। वह जब भी अपने पुत्र को वापस घर लाने की बात करती तो मारपीट के साथ धमकी देता था।
इस बीच जब पति बीते चार सितंबर को जेल से छूट कर घर आया तो यह जानकर अवाक रह गया। पत्नी को भी बल मिला तो वह पति संग थाने पहुंची और पुलिस को तहरीर सौंपी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म स्वीकार भी कर लिया। एसपी संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि, आरोपित के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की गई है। इस पूरे मामले की गहनात से जांच की जा रही है।
दूसरे पुत्र के मतांतरण की चर्चा, पुलिस कर रही जांच
बिपिन के छोटे भाई बिट्टू का भी मतांरण करा शाह आलम नाम रखने की चर्चा है। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। थाना प्रभारी गिरिजेश उपाध्याय ने बताया कि, इसकी जांच की जा रही है। शीघ्र ही इसका भी पर्दाफाश करने का प्रयास चल रहा है।अभिलेख खंबाले जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।