10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा गया लेखपाल, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई
कुशीनगर में पडरौना तहसील के लेखपाल विनय कुमार सिंह को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया। लेखपाल ने अवैध कब्जे के मामले में रिपोर्ट लगाने के लिए रिश्वत मांगी थी। सतीश सिंह की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए टीम ने पकड़ियार बाजार में लेखपाल को रंगे हाथों पकड़ा। लेखपाल के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

जागरण संवाददाता, कुशीनगर। पडरौना तहसील में तैनात लेखपाल विनय कुमार सिंह को गोरखपुर एंटी करप्शन की टीम ने बुधवार को 10 हजार रुपये घूस लेते दबोच लिया। लेखपाल ने अवैध कब्जा के मामले में रिपोर्ट लगाने के नाम पर 10 हजार रुपये घूस मांगे थे। टीम लेखपाल को नेबुआ नौरंगिया थाने ले जाकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
तहसील क्षेत्र के गांव मड़ार बिंदवलिया के सतीश सिंह ने एक वर्ष पूर्व गांव में ही लगभग दस कट्ठा भूमि बैनामा लिया है। जिसके एक हिस्से पर गांव के ही मलाही टोला के आकाश कुमार का अवैध कब्जा है। 15 दिन पूर्व सतीश ने संपूर्ण समाधान दिवस पर एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बैनामा ली गई भूमि पर किए गए अवैध कब्जा को हटाए जाने की मांग की है।
तहसील प्रशासन द्वारा प्रकरण में लेखपाल से रिपोर्ट मांगी गई है। आकाश कुमार ने लेखपाल से संपर्क कर पक्ष में रिपोर्ट लगाने को कहा। इस पर लेखपाल ने आरोपित के पक्ष में रिपोर्ट लगाने के लिए 10 हजार रुपये घूस मांगा। आकाश ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम गोरखपुर से की।
इधर, आकाश ने सुबह लेखपाल से फोन पर बात कर दोपहर में पकड़ियार बाजार में मिलने को कहा। उधर शिकायत के आधार पर टीम दोपहर दो बजे पकड़ियार बाजार पहुंची। जहां चाय की दुकान में आकाश द्वारा घूस का पैसा देते ही निरीक्षक रामबहादुर पाल के नेतृत्व में आई टीम ने लेखपाल को दबोच लिया। निरीक्षक ने बताया कि दस हजार घूस लेते पकड़े गए लेखपाल विनय कुमार सिंह के विरुद्ध नेबुआ नौरंगिया थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया जा रहा है। आगे नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।