धोखेबाज निकला प्रेमी, परिवार ने भी मारना चाहा; पुलिस अधीक्षक ने सुनी पूरी बात- फिर सामने बेठाकर कराया नाश्ता
कुशीनगर जिले में एक युवती के साथ प्रेम में धोखा हुआ। युवती के परिजनों ने भी उसका साथ नहीं दिया और उसे मारने की कोशिश की। किसी तरह भागकर उसने अपनी जान बचाई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर उसने अपनी आपबीती सुनाई। पुलिस अधीक्षक ने उसे नाश्ता कराया और उसके परिवार वालों से बात की। धोखेबाज प्रेमी को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई है।

जागरण संवाददाता, पडरौना (कुशीनगर)। प्रेम में धोखा पाई युवती के स्वजन भी अब उसके दुश्मन बन गए हैं। सोते समय अपनों ने गला घोंट कर जान लेने की कोशिश की। भाग कर उसने जान बचाई। बुधवार को सुबह कुछ दूर पैदल तो कुछ राहगीरों की मदद से वह जिला मुख्यालय आई।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आपबीती बताई। भूख, प्यास से परेशान युवती को नाश्ता-पानी करा पुलिस अधीक्षक ने उसके घर वालों से बात की। समझाया-बुझाया। धोखेबाज प्रेमी को पकड़ कर लाने के लिए टीम गठित कर दी। युवक-युवती सजातीय हैं।
युवक के आने के बाद दोनों की काउंसिलिंग की जाएगी। युवक अगर युवती को साथ रखने से मना करेगा तो पुलिस एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी। युवती ने घर जाने से मना किया तो वन स्टाप सेंटर भेजा गया।
यह वाकया हाटा कोतवाली क्षेत्र का है। वहां की 18 वर्षीय युवती ने बताया कि गांव के ही युवक से बीते दो वर्षों से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा। युवक ने शादी का भरोसा भी दिलाया था। अप्रैल में युवती ने जब उस पर शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने आनाकानी की। कुछ दिनों तक झूठे आश्वासन देकर गुमराह करता रहा।
बीते 27 जून को युवक ने युवती को गांव के बाहर बुलाया। रिश्ते को खत्म कर उसने शादी से इनकार कर दिया। अगले दिन वह महाराष्ट्र चला गया। युवती ने उससे संपर्क करने का प्रयास किया तो उसने बात करने से मना कर दिया। परेशान युवती ने जानकारी स्वजन को दी।
स्वजन पहले तो चुप रहे लेकिन बीते दो दिन से उसे घर से चले जाने को कह रहे थे। युवती का आरोप है कि मंगलवार की रात वह कमरे में सोई थी, आधी रात के बाद आए भाई व चाचा ने गला घोंट कर मारने की कोशिश की। किसी तरह उनके चंगुल से निकल गांव में भाग कर जान बचाई।
सुबह होने पर पैदल तो कुछ राहगीरों की मदद से एसपी कार्यालय में पहुंची। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने युवती से उसके स्वजन के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराने को कहा तो उसने मना कर दिया। इस पर पुलिस अधीक्षक ने युवती के स्वजन से बात की।
गलत व्यवहार करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। हाटा कोतवाली पुलिस को टीम गठित कर युवक को बुलाकर काउंसिलिंग करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रेमी की तलाश में टीम महाराष्ट्र भेजी जा रही है। काउंसिलिंग कर आगे नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।