Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुशीनगर में आपत्तिजनक हालत में मिले 22 युवक-युवती, पुलिस ने छापेमारी कर होटल को किया सील

    Updated: Fri, 14 Nov 2025 09:18 PM (IST)

    कुशीनगर में पुलिस ने एक होटल पर छापा मारकर 22 युवक-युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। गुप्त सूचना के आधार पर हुई इस कार्रवाई में पुलिस ने होटल को सील कर दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। होटल मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

    Hero Image

    कुशीनगर में आपत्तिजनक हाल में मिले 22 युवक-युवती।

    जागरण संवाददाता, कसया। अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थली के नजदीक एनके गेस्ट हाउस और होटल में शुक्रवार को छापेमारी कर पुलिस ने 22 युवक-युवतियों को आपत्तिजनक हाल में पकड़ा। कमरों से सौंदर्य प्रसाधन के सामान, बीयर की बाेतलें आदि बरामद हुईं। मौका पाकर संचालक फरार हो गया। प्रशासन ने होटल को सील कर दिया। मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस संचालक की तलाश में लगी है। एक घंटे तक चली कार्रवाई के दौरान अफरा-तफरी का माहौल रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोपहर लगभग 12 बजे एसडीएम डा.संतराज सिंह बघेल के मोबाइल पर अनजान नंबर से आए फोन में सूचना दी गई कि बुद्धस्थली के नजदीक फोरलेन किनारे स्थित एनके गेस्ट हाउस में कई युवक-युवतियों को संदिग्ध हाल में जाते देखा गया है।

    एसडीएम थानाध्यक्ष कसया अभिनव मिश्र को लेकर होटल पर पहुंचे। पुलिस देख परिसर में भगदड़ मच गई। संचालक व सहयोगी पिछले दरवाजे से फरार हो गए।

    छापेमारी के दौरान अलग-अलग कमरों में 11 युवक तथा 11 युवतियां पकड़ीं गईं। इनके पास से आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिलीं। इनमें कुछ लड़कियां नाबालिग मिलीं। तीन वाहनों से इन्हें थाने ले जाया गया।

    एसडीएम ने बताया कि होटल सील कर दिया गया। संचालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ी गईं युवतियां कुशीनगर, देवरिया व गोरखपुर की हैं।

    मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पकड़े गए युवक-युवतियों के स्वजन को सूचना दे दी गई है। होटल परिसर से 11 बाइक भी मिली हैं, जिन्हें थाने लाया गया है।