गोरखपुर हत्याकांड: एक लाख के इनामी रहीम को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एनकाउंटर में गोली लगने से घायल
कुशीनगर के रामकोला में पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें गोरखपुर के पिपराइच बवाल के आरोपी रहीम को गोली लगी। गोरखपुर और कुशीनगर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में यह कार्रवाई हुई। पिपराइच में छात्र दीपक गुप्ता की हत्या के बाद पुलिस तस्करों की धरपकड़ में जुटी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

जागरण संवाददाता, गोरखपुर। महुआचाफी कांड में शामिल एक लाख का इनामी पशु तस्कर रहीम बुधवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया। कुशीनगर पुलिस और पिपराइच थाने की संयुक्त कार्रवाई में रामकोला क्षेत्र के मिश्रौली गांव में दोपहर एक बजे हुई मुठभेड़ में रहीम को गिरफ्तार किया गया।
मुठभेड़ के दौरान दोनों पैरों में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने मौके से पिस्टल और चोरी की बाइक बरामद की है। रहीम पटहेरवा क्षेत्र के कूचिया गांव का रहने वाला है और लंबे समय से पुलिस के रडार पर था।
एसएसपी राजकरन नय्यर ने बताया कि महुआचाफी वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह की परतें लगातार खुल रही हैं। अजब हुसैन हॉस्पिटल का नाम भी इसमें सामने आया है, जिसकी भूमिका की गहन जांच की जा रही है। छोटू और राजू नामक दो तस्कर पहले ही हिरासत में लिए जा चुके हैं। इनसे पूछताछ जारी है।
वहीं, दो अन्य तस्कर अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस की पांच विशेष टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। रहीम की गिरफ्तारी को पुलिस महुआचाफी कांड की बड़ी सफलता मान रही है। एसएसपी का कहना है कि इस गिरोह का पूरा नेटवर्क ध्वस्त किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।