Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP News: कुशीनगर में मां-बेटी समेत आठ गिरफ्तार, हिंदू लड़कियों का करते थे मतांतरण… कई सालों से चल रहा था खेल

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 04:52 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पुलिस ने मतांतरण कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में मां-बेटी समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरोह हिंदू लड़कियों को लालच देकर अपने जाल में फंसाता था और फिर उन्हें मतांतरण के लिए मजबूर करता था। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    हिंदू लड़कियों का मतांतरण कराने वाली मां-बेटी समेत आठ गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, पडरौना। हिंदू लड़कियों का मतांतरण कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर पुलिस की संयुक्त टीम ने मां-बेटी समेत आठ को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह लालच देकर लड़कियों को अपने जाल में फंसाता फिर अपने मकसद को अंजाम देता। गिराेह के दूसरे सदस्यों की पहचान कर उनकी तलाश में टीमें लगाईं गईं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी संतोष कुमार मिश्र ने अपने कार्यालय में बताया कि पडरौना कोतवाली क्षेत्र में बीते कुछ दिनों में कई हिंदू लड़कियों को भगाकर मतांतरण कराने की शिकायतें प्राप्त हुईं। 

    मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो इसके पीछे संगठित गिरोह सक्रिय होने की बात सामने आई। गिरोह के पर्दाफाश के लिए पडरौना कोतवाली पुलिस के साथ साथ स्वाट व साइबर टीम को भी लगाया गया। 

    छानबीन के दौरान टीम के हाथ लगे साक्ष्य व सबूतों के आधार पर गिरोह के सरगना ताैफीक अंसारी निवासी जंगल जगदीशपुर विशुनपट्टी थाना कोतवाली पडरौना को उसके घर से टीम ने आज पकड़ा। 

    पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर गिरोह के सदस्य आशिक अंसारी व इम्तियाज अंसारी निवासी जंगल जगदीशपुर विशुन पट्टी, मोहम्मद साहब अंसारी नोनिया पट्टी, जीशान कमर निवासी बड़हरागंज, मजहर निवासी नगरी थाना कोतवाली पडरौना तथा कैसर जहां व फातिमा निवासी चखनी भोज थाना नेबुआ नौरंगिया को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। 

    एसपी ने बताया कि यह एक संगठित गिरोह है, जो हिंदू युवतियों को टारगेट करता था। गिरोह का सरगना तौफीक बहला, फुसलाकर एवं प्रलोभन देकर लड़कियों को बुलाता और उनका वीडियो बनाकर ब्लैक मेल करता था। 

    कैसर जहां, फातिमा सहित दूसरे सदस्य लड़कियों का ब्रेनवाश कर उन्हें भागने में मदद करते थे। 

    टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पडरौना हर्षवर्धन सिंह, स्वाट प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह, साइबर सेल प्रभारी मनोज पंत, दारोगा सचिन दिवाकर, आलोक कुमार पांडेय, महिला दारोगा प्रगति जायसवाल, प्रिंसी पांडेय आदि शामिल रहे।