Kushinagar News : जायरीनों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 25 घायल, चालक की गई जान
कुशीनगर में अजमेर शरीफ से लौट रही जायरीनों की बस को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई और 24 जायरीन घायल हो गए। हाटा कोतवाली क्षेत्र में हुई इस दुर्घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।
जागरण संवाददाता, कुशीनगर। अजमेर शरीफ से बिहार के पूर्वी चंपारण के मेहसी लौट रही जायरीनों से भरी बस में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। बस चालक की मृत्यु हो गई। परिचालक व 24 जायरीन घायल हो गए। हाटा कोतवाली के जोलहिनिया के समीप सोमवार की दोपहर बाद लगभग तीन बजे हुई दुर्घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। खून से लथपथ घायलों के बचाने को लोग दौड़ पड़े तो इस दौरान ट्रक लेकर चालक भाग निकला।
मां-बेटी और पिता घायल
घायलों में मां,बेटी व पिता भी शामिल हैं। घायलों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवतहा भिजवाया गया। सभी मेहसी के रहने वाले हैं। 16 अगस्त को अजमेर शरीफ गए थे। अजमेर शरीफ दरगाह पर चादरपोशी के बाद सभी जायरीन बीते शनिवार को वहां से वापस घर के लिए चले। सोमवार की दोपहर बाद लगभग तीन बजे बस हाटा कोतवाली के जोलहिनिया स्थित गुरुनानक ढाबे पर रुकी। यहं सभी ने खाना खाया।
दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए
इसके बाद चालक सबको बस में बैठाने के बाद जाने के लिए उस पार दूसरी लेन में जाने के लिए जैसे ही बस लेकर आगे बढ़ा, हाटा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस में टक्कर मार दिया।मार्ग दुर्घटना में मुजफ्फरपुर निवासी बस चालक सोमेश मोहन झां की मौके पर ही मृत्यु हो गई। समस्तीपुर निवासी खलासी गौरी शंकर ठाकुर के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए।
असीबून खातून, साबिदा खातून, जायसमीन, मोमल अली, सैमूल्लाह, गुलशा खातून, सलफ़ा खातून, खालिद, जायदा खातून, मोमेननिशा, लतीफ, आदिल रहमान, नगमा खातून, सानिया, अरीतून खातून, अंजुम रोशन, आलिया अंजुम, साहेबा, अनवरी, अहती आलम, फारूक आलम घायल हो गए। प्रभारी निरीक्षक हाटा कोतवाली रामसहाय चौहान ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।