Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहीद मेला में होगा किसानों का जमावड़ा

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 06 Sep 2019 12:01 AM (IST)

    रामकोला कस्बा स्थित पंजाब चीनी मिल परिसर में गन्ना आंदोलन में शहीद हुए किसानों की याद में प्रतिवर्ष पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह की ओर से 10 सितंब ...और पढ़ें

    Hero Image
    शहीद मेला में होगा किसानों का जमावड़ा

    कुशीनगर : रामकोला कस्बा स्थित पंजाब चीनी मिल परिसर में गन्ना आंदोलन में शहीद हुए किसानों की याद में प्रतिवर्ष पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह की ओर से 10 सितंबर को शहीद मेला का आयोजन किया जाता है। किसान शहीद दिवस की तैयारी को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता अकमल भाई की अध्यक्षता में मोतीचक विकास खंड के लक्ष्मीपुर गांव में बैठक की गई। इसमें क्षेत्र के किसानों से शहीद पड़ोही हरिजन और जमादार मियां की याद में आयोजित होने वाली श्रद्धांजलि सभा में पहुंचने की अपील की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अकमल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसान विरोधी हैं। भाजपा का किसानों के दुखों से कोई लेना-देना नहीं है। समाजवादी पार्टी किसानों के हित की लड़ाई सदन से लेकर सड़क तक लड़ती रही है। डॉ. जमरुद्दीन सिद्दीकी, इस्त्याक खान, आयुष तिवारी, रहमत खान, पंकज गुप्ता, जाकिर सिद्दीकी, मोहम्मद अल्फाज आदि मौजूद रहे।