Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेट दर्द होने पर इलाज कराने गया अस्पताल, संचालक सर्जन बन पथरी की जगह निकाल ली किडनी

    कुशीनगर के न्यू लाइफ केयर अस्पताल में पथरी का इलाज कराने गए मरीज की किडनी निकालने का मामला सामने आया है। पीड़ित अलाउद्दीन की शिकायत पर पुलिस ने अस्पताल संचालक समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि 14 अप्रैल 2025 को अस्पताल में बिना सर्जन के ऑपरेशन किया गया जिसके बाद मरीज की एक किडनी गायब मिली।

    By Ajay K Shukla Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 14 Aug 2025 09:12 AM (IST)
    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता,नेबुआ नौरंगिया (कुशीनगर)। थाने के कोटवा स्थित न्यू लाइफ केयर अस्पताल में पथरी का इलाज कराने गए एक मरीज की किडनी निकालने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

    एसपी के निर्देश पर संचालक समेत दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। बीते सोमवार को पीड़ित ने एसपी संतोष मिश्रा से मिलकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की थी।

    इसके बाद बाद सीओ खडडा बसंत कुमार सिंह व थानाध्यक्ष दीपक सिंह ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच की और तहरीर के आधार पर मंगलवार की रात में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। रामपुर खुर्द गांव के उपाध्याय टोला के 35 वर्षीय अलाउद्दीन को पेट दर्द की शिकायत थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीते 14 अप्रैल 2025 को वह उपचार के लिए न्यू लाइफ केयर अस्पताल पहुंचे, जहां संचालक इमामुद्दीन और तार मोहम्मद ने आंत में पथरी की तत्काल सर्जरी करने की बात कहते हुए भर्ती कर लिया। इसके बाद बिना सर्जन के ही रात में संचालकों ने खुद ऑपरेशन भी कर डाला।

    कुछ दिन बाद हालत बिगड़ने पर रोगी ने फिर दिखाया तो उसे दूसरे अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, जहां अल्ट्रासाउंड में एक किडनी गायब होने के बारे में जानकारी मिली।

    यह भी पढ़ें- Gorakhpur News: आठ किलोमीटर दौड़ते हुए पुलिस थाने पहुंची कस्तूरबा की छात्राएं, देखने वालों की जुटी भीड़; SDM ने संभाला मोर्चा

    थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गहनता से जांच होगी और दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किडनी निकालने का यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

    सीएमओ को नहीं है मामले की जानकारी

    प्रभारी सीएमओ डा. बृजनंदन ने कहा कि मामले की जानकारी नहीं है। शिकायती पत्र भिजवाइए। जांच कराएंगे। सीएमओ के इस बयान से स्वास्थ्य विभाग की कारगुजारी खुल कर सामने आ रही है।