Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरों की सेवा में रहें तत्पर: दिव्य सागर

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 30 Oct 2017 07:01 PM (IST)

    कुशीनगर: जो मनुष्य समाज सेवा में अपना जीवन अर्पित कर देता है। वही उसकी जीवन भर की कमाई

    दूसरों की सेवा में रहें तत्पर: दिव्य सागर

    कुशीनगर: जो मनुष्य समाज सेवा में अपना जीवन अर्पित कर देता है। वही उसकी जीवन भर की कमाई है। इसलिए सदैव परिवार के साथ दूसरों के बारे में भी सोचना चाहिए। यह बातें शांति उपवन करजहा में स्व. पण्डित शिवपूजन मिश्र के 25 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के अवसर हरिद्वार से आए स्वामी दिव्य सागर महाराज ने कही। कहा कि कौन कहता है कि व्यक्ति अपनी कमाई अपने मौत के बाद साथ लेकर नहीं जाता। हर व्यक्ति कुछ न कुछ लेकर जाता है और समाज उसे ही याद रखता है। स्वामी ने गीता, रामायण जैसे पुराण के कई प्रसंगों की चर्चा की और हर व्यक्ति को अमल करने की बात कही। इसके पहले उन्होंने शांति उपवन में स्थित वन देवी और जीन बाबा के स्थान पर विधिवत पूजन, शांति पाठ से शुरू किया। सभी ने स्व.मिश्र के तस्वीर पर पुष्प श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस दौरान पूर्व विधायक नन्दकिशोर मिश्र ने कहा कि स्व. मिश्र जी साधारण व्यक्ति नहीं थे, मात्र एक साक्षर व्यक्ति जो अपने गांव के प्रथम ग्राम प्रधान थे। कार्यक्रम को हरिप्रसाद पांडेय, पूर्व प्रधान सुदामा ¨सह, जयरामन गौंड़, रामचन्द्र ¨सह, लालबाबू शाही, सेवानिवृत शिक्षक वीरेंद्र मिश्र, अध्या प्रसाद मिश्र, प्रदीप राव आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर विजय प्रताप पांडेय, आलोक शुक्ल, रामायण ¨सह, भोजपुरी ़िफल्म के अभिनेता रविराज दीपू, विपिन शाही, जनार्दन पांडेय, मथुरा ¨सह, राजकिशोर ¨सह, बासदेव ¨सह उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम के आयोजक ध्रुव नारायण मिश्र ने सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें