650 सुरक्षाकर्मियों की निगरानी में संपन्न होगा कसया का डोल मेला, सेक्टरों और जोन में बंटा मेला क्षेत्र
Kushinagar News - कसया में डोल मेला के लिए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मेला क्षेत्र को जोन और सेक्टर में बांटकर ड्रोन से निगरानी की जा रही है। 650 सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। तेज आवाज वाले डीजे और अश्लील नृत्य पर प्रतिबंध लगाया गया है। वाहनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है ताकि यातायात सुचारू रहे।

जागरण संवाददाता, कसया। कसया में ऐतिहासिक बुधवार व गुरुवार को आयोजित होने वाले डोल मेला को शांति पूर्वक संपंन कराने के लिए पुलिस एवं प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है। दो जोन व छह सेक्टर में बांटे गए मेला क्षेत्र की निगरानी ड्रोन से की जाएगी।
मेला में आने वाले लोगों की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के लिए 650 सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। एसडीएम डा. संतराज सिंह बघेल व सीओ कुंदन सिंह हर घंटे मेला में भ्रमण कर जायजा लेंगे तो गांधी चौक स्थित पुलिस चौकी में बनाए गए कंट्रोल रूम में बैठ कर निगरानी रखेंगे।
मेला क्षेत्र को दो जोन व छह सेक्टरों में बांटा गया है। 12 अखाड़े डोल मेला में भाग ले रहे हैं। हर अखाड़े के साथ एक प्रभारी निरीक्षक को तैनात किया गया है। इसके अलावे 22 प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष, 40 उपनिरीक्षक, 200 हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल, 40 महिला कांस्टेबल, 22 ट्रैफिक पुलिस, 100 रिजर्व आरक्षी, एक कंपनी व एक प्लाटुन पीएसी बल, दो फायर ब्रिगेड की गाड़ी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए हैं।
प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा ने बताया कि तेज ध्वनि का डीजे और फुहड़ नृत्य, संगीत पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। अखाड़ा के अध्यक्षों को साफ तौर पर बता दिया गया है कि कोई ऐसा कृत्य नहीं किया जाए जिससे माहौल बिगड़े। यदि कहीं कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी तो संबंधित अखाड़ा जिम्मेदार होगा।
20 व 21 अगस्त को प्रतिबंधित रहेगा चार पहिया वाहन
बुधवार व गुरुवार को आयोजित दो दिवसीय डोला मेला को लेकर नगर से होकर गुजरने वाले वाहनों के लिए मार्ग परिवर्तित किया गया है। बुधवार को दोपहर दो बजे से पूरी रात एवं गुरुवार को दिन के 11 बजे से रात 12 बजे तक पडरौना से गोरखपुर की तरफ जाने वाले वाहन बैरिया चौराहा से एयरपोर्ट मार्ग होते हुए विशुनपुरा कट से निकल कर फोरलेन पर जाएंगे।
गोरखपुर-तमकुहीं व देवरिया की ओर से पडरौना जाने वाले वाहन गोपालगढ़ आेवर ब्रिज के नीचे से बाइपास मार्ग पकड़ कर बैरिया चौराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।