नेपाल के रास्ते बिहार में घुसे जैश के तीन आतंकी, कुशीनगर में हाई अलर्ट जारी
नेपाल के रास्ते तीन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के बिहार में घुसने के बाद कुशीनगर में अलर्ट जारी किया गया है। मोतिहारी पुलिस ने सूचना देने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। खुफिया एजेंसियों के अनुसार आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार में दाखिल हुए हैं जिसके बाद पूरे राज्य में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।

जागरण संवाददाता, कुशीनगर। नेपाल के रास्ते बिहार में आतंकी संगठन जैश ए मुहम्मद के तीन पाकिस्तानी आतंकियों के प्रवेश के बाद कुशीनगर में भी अलर्ट है। इनकी सूचना देने पर मोतीहारी पुलिस ने 50 हजार रुपये का इनाम रखा है।
दूसरी ओर पूरे बिहार में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि ये आतंकी देश के किसी भी राज्य में आतंकी घटना को अंजाम दे सकते हैं।
कुशीनगर के यूपी बिहार सीमा पर शुक्रवार को पुलिस वाहनों की जांच की है। हर आने जाने वाले से गहन पूछताछ की। उनका पहचान पत्र देखा।
बताया जा रहा है कि खुफिया एजेंसी को अगस्त के दूसरे सप्ताह में पाकिस्तान के तीन आतंकियों के नेपाल के काठमांडू पहुंचने की जानकारी मिली थी। तीसरे सप्ताह के अंत में ये नेपाल बार्डर पार कर बिहार में दाखिल हो गए।
यह भी पढ़ें- कुशीनगर में RSS जिला सह संघसंचालक के बेटे को घेर कर उतारा मौत के घाट, तीन गिरफ्तार
इसकी जानकारी मिलते ही खुफिया एजेंसियां और बिहार पुलिस सक्रिय हो उठी। पूर्वी चंपारण जनपद की मोतिहारी पुलिस ने गुरुवार को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीनों पाकिस्तानी आतंकी हसनैन निवासी रावलपिंडी, आदिल हुसैन निवासी उमरकोट, आदिल हुसैन निवासी बहावलपुर का फोटो जारी कर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित कर दिया।
कुशीनगर के नारायणी नदी उसपार यूपी बिहार सीमा पर स्थित सालिकपुर चौकी पुलिस भी आतंकियों को लेकर अलर्ट पर दिखी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।