UP News: शादी के लिए परेशान जबलपुर के युवक की कुशीनगर में हत्या, इस बात लेकर जताई थी चिंता
कुशीनगर में जबलपुर के 49 वर्षीय इंद्र कुमार तिवारी की हत्या हो गई है। उन्हें शादी न होने की चिंता थी। इसी का लाभ उठाकर ठगों ने शादी का झांसा देकर उन्हें बुलाया और जेवर और नकदी लूटी। उनका शव हाटा के पास चाकू से गोदा मिला। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है।

जागरण संवादाता, कुशीनगर। कथावाचक के सम्मुख शादी न होने की समस्या साझा कर चर्चा में आए जबलपुर के 49 वर्षीय इंद्र कुमार तिवारी की कुशीनगर में हत्या कर दी गई। चाकू से गोदा हुआ उनका शव लावारिस हालत में छह जून को कुशीनगर, हाटा कोतवाली के चकनीलकंठ उपासपुर में मिला था। स्वजन ने आठ जून को उनकी गुमशुदगी जबलपुर के मझौली थाने में दर्ज कराई थी।
स्वजन का कहना था कि दो जून को इंद्र कुमार घर से निकले थे इसके बाद उनका पता नहीं चला। सीओ कसया कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि लावारिस शव की शिनाख्त इंद्र कुमार तिवारी के रूप में हुई है। अब तक की जांच में पता चला है कि इंद्र कुमार के परिवार में पांच भाई और दो बहनें थीं, तीन भाई और दोनों बहनों की मृत्यु हो चुकी है। उनके एक भाई की गोरखपुर में रहने की बात प्रकाश में आई है।
दोनों भाइयों के नाम 18 एकड़ कृषि भूमि है। शादी न होने की समस्या लेकर कथावाचक के पास प्रश्नोत्तरी में शामिल होने सिहोर के रिवंझा गए थे। यहां उनकी प्रश्नोत्तरी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। इसके बाद ठगों ने शादी कराने का झांसा देते हुए गोरखपुर की किसी युवती से उनकी बात कराई।
दुल्हन के लिए जेवर, कपड़े व नकदी लेकर उन्हें बुलाया गया। आशंका है कि ठगों ने गहने, जेवर व नकदी लेने के बाद उनकी हत्या कर दी होगी। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं।
उम्मीद है कि शीघ्र ही हत्यारोपित पुलिस की गिरफ्त में होंगे। इंद्र कुमार के अविवाहित होने व दो भाइयों के बीच 18 एकड़ कृषि भूमि को कारण मानकर पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।