Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कुशीनगर में सिटी क्लब पटना ने जीता लगातार तीसरा मैच

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 12 Feb 2021 01:51 AM (IST)

    कुशीनगर में चल रही है 26 वीं राजा इंद्रजीत प्रताप शाही आल इंडिया मैत्री फुटबाल प्रतियोगिता।

    Hero Image
    कुशीनगर में सिटी क्लब पटना ने जीता लगातार तीसरा मैच

    कुशीनगर: फतेह मेमोरियल इंटरमीडिएट कालेज के मैदान पर चल रही चार दिवसीय 26 वीं राजा इंद्रजीत प्रताप शाही आल इंडिया मैत्री फुटबाल प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच सिटी क्लब पटना व ट्रांसपोर्ट क्लब तमकुहीराज की जूनियर टीम के बीच खेला गया। पटना की टीम ने 1-0 से तमकुहीराज को हराकर फाइनल में जगह बना ली। शुक्रवार को सिटी क्लब कोलकाता व सिटी क्लब पटना के बीच खिताबी भिड़ंत होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को खेल के पहले हाफ में पटना की टीम ने 20 वें मिनट में पहला गोल दागकर बढ़त बना ली। मध्यांतर के बाद तमकुहीराज की टीम को दो अवसर मिले, लेकिन उसे गोल में तब्दील नहीं कर पाई। प्रतियोगिता का तीसरा मैच भी पटना के पक्ष में चला गया। मुख्य निर्णायक लखनऊ के मोहित सिंह, सह निर्णायक गोरखपुर के रहमतुल्लाह व कुशीनगर के प्रभात मिश्र रहे। मुख्य अतिथि एसडीएम एआर फारुकी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि रामदयाल मिश्र रहे। संरक्षक राजा महेश्वर प्रताप शाही ने आभार प्रकट किया।

    उद्घोषक ओमप्रकाश सिंह व अनिल पाठक रहे। कुंवर अप्रमेय प्रताप शाही, श्रीप्रकाश गुप्ता, सर्वदेव गुप्ता, वीरेंद्र राय, मनोज सिंह, राधेश्याम त्यागी, महेश सिंह कुशवाहा, अंतरराष्ट्रीय हैंडबाल खिलाड़ी विशाल पासवान आदि मौजूद रहे।

    छात्र वर्ग में शनि, छात्राओं में मधुबाला अव्वल

    किसान पीजी कालेज सेवरही परिसर में गुरुवार को वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक समारोह का शुभारंभ हुआ। कालेज के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्र वर्ग में शनि व छात्राओं में मधुबाला अव्वल रहे।

    छात्रों के 200 मीटर दौड़ में शनि कुमार प्रथम, राज मद्धेशिया द्वितीय व विशाल गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे। छात्राओं में मधुबाला प्रथम, पूजा द्वितीय व अन्नू तृतीय रहीं। 400 मीटर छात्रों की दौड़ में शनि प्रथम, राज द्वितीय व विशाल को तृतीय स्थान मिला। छात्राओं में मधुबाला प्रथम, आरती द्वितीय व आराधना तृतीय स्थान पर रहीं।

    गोला क्षेपण में संदीप प्रथम, सरफुद्दीन द्वितीय व अजहरुद्दीन तृतीय स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग में मधुबाला प्रथम, डेजी द्वितीय, संध्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चक्र क्षेपण छात्र वर्ग में सरफुद्दीन प्रथम, संदीप द्वितीय व चंद्राशु तृतीय स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग में मधुबाला प्रथम, डेजी द्वितीय, अंजलि तृतीय स्थान पर रहीं।

    मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख वशिष्ठ उर्फ गुड्डू राय समेत प्रहलाद केसरी, प्रबंध समिति के अध्यक्ष धीरेंद्र राय, प्रबंधक अनूप राय, सुनील मिश्र आदि ने भी संबोधित किया। पूर्व चैंपियन शनि कुमार ने मशाल लेकर खेल मैदान का चक्कर लगाया।

    प्राचार्य डा. दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, विनोद राय, सत्यानंद मिश्रा, कन्हैया सिंह, विजय साहू, हरदयाल मिश्र, धर्मेंद्र गुप्ता, परमात्मा तिवारी, डा. चंद्रप्रभा मिश्रा, रामेश्वर राय आदि मौजूद रहे।