Kushinagar News: पशु तस्करों से मुठभेड़ में एक पशु तस्कर के पैर में लगी गोली, एक को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक तस्कर के पैर में गोली लगी है। एक तस्कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने दौड़ा कर उसे पकड़ लिया।

पुलिस की गिरफ्त में तस्कर। जागरण
जागरण संवाददाता, कुशीनगर। पुलिस की संयुक्त टीम व पिकअप-मैजिक सवार गो-तस्करों के बीच बुधवार की भोर में चार बजे बहादुरपुर पुलिस चौकी के समीप मुठभेड़ हो गई। पैर में गोली लगने से एक तस्कर घायल हो गया। उसकी पहचान बलिया जनपद के खेजुरी थाने के करंबर मठिया के संजय यादव के रूप में हुई।
उसके विरुद्ध बलिया में गो-तस्करी सहित कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। दूसरे तस्कर बिहार के छपरा जनपद के माझी थाने के धनी छपरा के रोशन सिंह को दौड़ा कर दबोचा गया। तस्करों के पास से तमंचा व कारतूस मिला है। घायल तस्कर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तलाशी में पिकअप व मैजिक से 11 गोवंश मिले।
एसएचओ तरयासुजान धनवीर सिंह गश्त पर थे। इसी बीच सूचना मिली कि गोवंश की खेप लेकर तस्कर बिहार की ओर जा रहे हैं। उच्चाधिकारियों को सूचना देकर यूपी-बिहार सीमा से सटे बहादुरपुर पुलिस चौकी के समीप फोरलेन पर घेराबंदी कर तस्करों की तलाश में जुट गए।
इस बीच तमकुहीराज के एसएचओ सुशील शुक्ल, पटहेरवा के एसओ विनय मिश्र भी टीम संग आ गए। तभी तमकुहीरोड की ओर से पिकअप व मैजिक आती देख टीम ने रुकने का इशारा किया। इस पर पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ते हुए चालक तेज गति से वाहन भगाने लगे। टीम ने पीछा किया तो वाहन रोक तस्कर उतरे।
पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में संजय यादव के दाहिने पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा। रोशन को टीम ने दौड़ा कर पकड़ लिया। संजय के पास से एक तमंचा, दो कारतूस मिला। पिकअप व मैजिक पर 11 गोवंश, धारदार हथियार, लकड़ी का टुकड़ा, रस्सी आदि मिला।
गो-तस्करों ने बताया कि देवरिया के पथरदेवा से गोवंश की खेप लेकर बिहार के गोपालगंज जा रहे थे। एसपी संताेष कुमार मिश्र ने बताया कि पकड़े गए तस्कर संगठित गिरोह के सदस्य हैं। यह गिरोह बेसहारा पशुओं की तस्करी करता है। टीम में बहादुरपुर चौकी प्रभारी अनुराग शर्मा आदि शामिल रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।