CDS जनरल अनिल चौहान ने कुशीनगर में बुद्ध की प्रतिमा पर चढ़ाया चीवर
सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने कुशीनगर के बुद्धस्थली का दौरा किया। उन्होंने रॉयल थाई बुद्धिस्ट मोनास्ट्री में उपोसथ हाल और थाई चैत्य का अवलोकन किया। महापरिनिर्वाण मंदिर में बुद्ध प्रतिमा पर चीवर चढ़ाकर देश की सुख-शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान एडीएम वैभव मिश्र एएसपी निवेश कटियार और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

जागरण संवाददाता, बुद्धनगरी । सीडीएस (चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ) जनरल अनिल चौहान शुक्रवार को दोपहर बाद अंतरराष्ट्रीय पर्यटक केंद्र बुद्धस्थली कुशीनगर पहुंचे। वह गोरखपुर किसी कार्यक्रम में शरीक होने आए थे।
सर्वप्रथम वह रॉयल थाई बुद्धिस्ट मोनास्ट्री पहुंचे। वहां मोनास्ट्री प्रभारी फ्रा सोंगक्रान की उपस्थिति में एडीएम वैभव मिश्र व एएसपी निवेश कटियार ने सीडीएस को बुके देकर स्वागत किया। उन्होंने उपोसथ हाल का अवलोकन किया।
थाई चैत्य भी देखा। पीआरओ अंबिकेश त्रिपाठी ने मोनास्ट्री के बारे में उन्हें जानकारी दी। महापरिनिर्वाण मंदिर पहुंचकर सीडीएस ने बुद्ध प्रतिमा पर चीवर चढ़ाकर देश की भलाई व सुख-शांति के लिए प्रार्थना किया।
ये रहे मौजूद
इस दौरान एसडीएम डा. संतराज सिंह बघेल, भंते यशपाल, डा. अभय राय, डा. एसके सिंह, कानूनगो ब्रजेश मणि त्रिपाठी, लेखपाल नीलेश रंजन राव, ले. वेदप्रकाश मिश्र, सेना के जवान, पर्यटक व कसया थाने की पुलिस, एनसीसी कैडेट्स आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।