Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों के मसीहा थे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गेंदा बाबू

    जागरण संवाददाता राजापाकड़ कुशीनगर बरवाराजापाकड़ गांव के सीताराम चौराहे पर बाबू

    By JagranEdited By: Updated: Mon, 19 Oct 2020 05:44 PM (IST)
    किसानों के मसीहा थे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गेंदा बाबू

    जागरण संवाददाता, राजापाकड़, कुशीनगर : बरवाराजापाकड़ गांव के सीताराम चौराहे पर बाबू गेंदा सिंह सेवा संस्थान की मासिक बैठक हुई। इसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व प्रदेश सरकार में मंत्री रहे स्वर्गीय बाबू गेंदा सिंह की 43वीं पुण्यतिथि पर 15 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम के बारे में चर्चा की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केन यूनियन के संचालक सत्येंद्र उर्फ गुड्डू शुक्ल ने कहा कि छितौनी-बगहां पुल, एपी बांध, गन्ना प्रजनन अनुसंधान केन्द्र, लक्ष्मीपुर फार्म, बकरी फार्म, 12 किमी लंबा टीबी मार्ग, गंडक नहर प्रणाली, मसाला फार्म, आलू फार्म, रेशम फार्म, कृषि विज्ञान केंद्र गेंदा बाबू की देन है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रदेश के प्रथम नेता प्रतिपक्ष, चार बार विधायक, एक बार सांसद व प्रदेश सरकार में दो बार मंत्री रहे।

    संस्थान के संचालक पुनीत राय ने कहा कि विगत वर्षों कि भांति इस वर्ष भी उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार के कई राजनीतिक लोग इसमें शिरकत करेंगे। उनसे बात की गई है।अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष रजनीश राय ने की तथा संचालन संस्थान के उपाध्यक्ष प्रवीण शाही ने किया। इस दौरान प्रधान रमाकांत राय, पूर्व प्रधान रामचंद्र राय, पारसनाथ सिंह, एडवोकेट अशोक राय, बीडीसी अनवर अंसारी, लालबिहारी पटेल, जितेंद्र गुप्ता, मुन्नीलाल गोंड, सिकंदर बक्श, उपेंद्र आर्य समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।