Raksha Bandhan 2025: आज से तीन दिन बस में निश्शुल्क यात्रा कर रही बहनें, रोडवेज ने दिया Free Yatra का तोहफा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा को दो दिन से बढ़ाकर तीन दिन कर दिया है। यह सुविधा शुक्रवार सुबह 8 बजे से रविवार रात 12 बजे तक उपलब्ध रहेगी जिससे बहनों को यात्रा में सुविधा होगी। कसया बस स्टेशन से दिल्ली लखनऊ सहित कई शहरों के लिए 105 बसें संचालित होती हैं।

जागरण संवाददाता, कसया। रक्षाबंधन पर्व पर दो दिन बस फ्री सेवा का विस्तार करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने इस बार तीन दिन कर दिया है। इसको लेकर युवतियाें व महिलाओं में काफी उत्साह है। उनका कहना है कि सरकार के इस फैसले से बहनों को काफी सहूलियत मिलेगी।
पूर्व से एक दिन पूर्व बस सेवा निश्शुल्क होने के कारण बसों में होने वाली धक्का-मुक्की से निजात मिलेगी और वह अपने गंतव्य तक को आसानी से जा सकेंगी।
परिवहन निगम ने भी इसकी तैयारियां पूरी कर ली है। चालक और परिचालकों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। रक्षाबंधन शनिवार को है। इसके लिए बहनों को आवागमन में एक दिन पूर्व से ही निश्शुल्क यात्रा का लाभ मिलेगा।
एक दिन पूर्व शुक्रवार की सुबह सुबह बजे से और 10 अगस्त यानि रविवार को रात्रि 12 बजे तक 66 घंटा निश्शुल्क यात्रा कर सकेंगी। यात्रा में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए बसों के फेरे बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि त्योहार पर निकलने वाली बहनों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
दिल्ली, लखनऊ सहित 105 बसों का होता है संचालन
कसया बस स्टेशन से होकर 105 बसें गुजरती हैं। इसमें हमीरपुर डिपो, विकास नगर, खजलगंज, उन्नाव, पडरौना, देवरिया, गोरखपुर व राप्तीनगर डिपो से संचालित 65 अनुबंधित व 40 परिवहन निगम की बसें शामिल हैं। यहां से बसें दिल्ली, लखनऊ, कानपुर, आगरा, गोरखपुर, देवरिया, पडरौना शहरों को जाती हैं। सुबह 4 बजे से रात 10 बजे तक बसें मिलती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।